लॉन से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी

0

नगर मुख्यालय के बालाघाट रोड़ मानपुर पेट्रोल पंप के सामने स्थित लॉन से ११ मई की रात्रि में अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गये। १३ मई को मोटरसाइकिल मालिक जेवनारा निवासी चंद्रशेखर सूर्यवंशी लालबर्रा थाना पहुंचकर मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाकर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवराना उगली निवासी चंद्रशेखर सूर्यवंशी केवलारी जनपद पंचायत कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर पदस्थ है जो ११ मई को मोटरसाइकिल होंडा लियो वाहन से लालबर्रा अपने रिस्तेदार के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था एवं रात में मानपुर स्थित लॉन के बाहर पार्किंग स्थल में अपनी मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखकर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुआ। जिसके बाद रात करीब १.३० बजे वह अपने वाहन के पास आया तो उसकी मोटरसाइकिल दिखाई नही दी जिसकी आसपास पतासाजी भी की गई परन्तु कही कुछ पता नही चला। इस तरह से अज्ञात चोरों ने लॉन से मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गये है। मोटरसाइकिल चोरी होने से चंद्रशेखर को ३० हजार रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने जेवराना उगली निवासी चंद्रशेखर सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि. की ३७९ के तहत मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here