लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

0

स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव व जिले में नक्सली घटनाओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया तथा जिले की सीमाओं पर और कैसे सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर सकते हैं इन सब विषय को लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरव ने पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की और आने वाले लोकसभा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई

आपको बता दे की 16 फरवरी को स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे , जिसमें होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई साथ ही जिले में नक्सली घटनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं जिले में और कैसे नक्सली वारदातों को रोका जा सकता है एवं नक्सलियों पर अंकुश लगाया जा सकता है इन सब विषय को लेकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा चर्चा की गई, साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के बॉर्डर और जिले की सीमाओं पर कैसे सुरक्षा व्यवस्था की जा सकती है इन सब विषय को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया गया, साथ ही जिन थाने चौकी में नए आये पुलिस अधिकारी कर्मचारी को वहां की भौगोलिक स्थिति की जानकारी नहीं है वह भी समय-समय पर अपने थानों में बैठक लेकर भौगोलिक स्थिति की जानकारी ले इस प्रकार के दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए गए वहीं बैठक के दौरान प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर सहित अन्य विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विभिन्न थानों से आये थाना प्रभारी ,उप निरीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी एवं कर्मचारी इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here