लोकायुक्त जबलपुर ने की छापेमार कार्यवाही

0

गुरुवार की शाम लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने नगर में छापेमार कार्यवाही करते हुए मलाजखंड नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रसाद धुर्वे को, नगद 2 लाख रुपए रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।जिस पर लोकायुक्त टीम द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 सहित अन्य संबंधी धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि मलाजखंड नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रसाद धुर्वे ने,घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले ठेकेदार सुशील चंदेल से लंबित बिल निकालने के एवज में 2 लाख रु की रिश्वत मांगी थी। जहां दोनों के बीच सौदा तय होने पर नगर पालिका सीएमओ श्री धुर्वे ने रकम के साथ ठेकेदार को कलेक्ट्रेट गेट के पास बुलाया था।जिसकी शिकायत उक्त ठेकेदार द्वारा लोकायुक्त जबलपुर से की गई थी। ठेकेदार के मौका स्थल पर पहुंचते ही जैसे ही सीएमओ ने तय की गई रकम ठेकेदार से ली, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here