लोगुर माइंस खदान की सीड़ी से गिरने से एक मजदूर की खदान के अंदर गिरने से मौत

0

रूपझर थाना अंतर्गत लोगुर मैं स्थित पेसिफिक मिनरल की माइंस खदान की सीडी से गिरने से एक मजदूर की खदान के अंदर गिरने से मौत हो गई 12 मई को दोपहर में यह घटना अंडरग्राउंड खदान में काम करने के दौरान हुई मृतक मजदूर जगदीश पिता तीरथ सरोते 34 वर्ष ग्राम चिखलाझोडी थाना रूपझर निवासी है जिसका शव जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जिला पुलिस ने इस श्रमिक का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है जिसका पोस्टमार्टम 13 मई को किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश सरोते के परिवार में माता ,पिता, पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जगदीश सरोते तीन भाई है जगदीश सरोते अपने मंझले भाई राजेंद्र सरोते के साथ फेसिफिक मिनरल्स की लोगुर माइंस खदान में काम करता था। रोज की तरह 12 मई को जगदीश सरोते अपने भाई राजेंद्र सरोते के साथ लोगुर माइंस खदान में काम करने आया था। 1:30 बजे करीब माइंस खदान में काम करने के दौरान जब जगदीश खदान में लगी सीड़ी से ऊपर आ रहा था। तभी जगदीश सीडी से फिसल कर खदान के अंदर गिर गया। इस दौरान वहा पर अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे। जिन्होंने जगदीश सरोते को सीडी से नीचे गिरते देख दौड़े और उठाकर तुरंत ही ऊपर लाये किंतु जगदीश की मौत हो चुकी थी। जगदीश का शव वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया। किंतु शाम होने के कारण जगदीश के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया बताया गया है। जिला अस्पताल पुलिस ने जगदीश का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 13 मई को किया जाएगा।बताया गया है कि लोगुर अंडरग्राउंड माइंस खदान करीब 120 फीट गहरी है जहां पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं नहीं है। यह भी बताया गया है कि यह खदान डीजीएमएस के बगैर आदेश के चलाई जा रही है। इस माइंस माइंड खदान के एम डी वेदांत राय बताए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here