खैरलांजी थाना अन्तर्गत ग्राम सावरी के लोधीटोला में एक व्यक्ति से रूपए की बात को लेकर पांच लोगों ने लठ से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया, जहां पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है। मृतक का नाम सुंदर पिता पूरनलाल बिरनवार उम्र करीब 35 वर्ष लोधीटोला सावरी निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी अनुसार घटना करीब शाम 5.30 बजे के करीब की है जब सुंदर पिता पूरनलाल बिरनवार गांव में ही चौक के ओर जा रहे था, तभी वहीं ग्राम के ही कुछ लोगों ने शराब के पैसे नहीं देता कहकर उसे उभरी से वार पर वार कर दिए जिससे सुंदर बिरनवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही खैरलांजी थाना प्रभारी जे बर्डे ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों ने 35 वर्षीय युवक सुंदर बिरनवार को लाठी डंडे से मारकर हत्या कर फरार हो गए, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के पश्चात ही कहा जा सकता है कि किसकिस आरोपी ने और क्यों हत्या की है।