महिलाओं को आगे बढ़ाने उनको को सशक्त बनाने के लिए मकसद से लोधी अवंती महिला मंडल संगठन ने स्थानीय बूढ़ी स्थित निजी निवास में बैठक आयोजित की। इस बैठक में छोटी कुम्हारी बड़ी कुम्हारी भटेरा सहित नगर की महिलाए उपस्थित थी। बैठक में समाज के उत्थान के लिए और महिलाओं को रोजगार के साधन कैसे उपलब्ध हो महिलाओं को ग्राम में कैसे सशक्त बनाए और हर गांव में महिला संगठन का गठन करें इस पर विचार विमर्श किया गया। लोधी अवंती महिला मंडल की जिलाध्यक्ष शीला नगपुरे ने बताया कि उत्पत्ति नहीं होती महिला मंडल की ग्रामीण ग्रामीण महिलाओं को बुलाया था समाज के उत्थान और समाज को कैसे आगे बढ़ाना है नई बहू जो पड़ी लिखी है उनको संगठन से जोड़ना। समाज को आगे बढ़ाने के लिए कैसे कार्य कर रहे हैं और घरों में जो अनाज उसका कैसे उपयोग करना ताकि उन लोगों को रोजगार का एक साथ मिल सके हर गांव में महिला संगठन का गठन करना ।