शहर में 21 मार्च को लोधी समाज द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस मनाया गया इस के अवसर पर स्थानीय रानी अवंती बाई चौक में सामाजिक बंधुओं द्वारा माल्यार्पण कर वीरांगना रानी अवंती बाई के साहस सौर्य की गाथा को याद किया गया
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस लोधी समाज द्वारा सभी सामाजिक बंधुओं को एकत्रित कर स्थानीय रानी अवंती बाई चौक में मनाया गया जिसमें सुबह से ही सभी धर्म प्रेमियों द्वारा रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आपको बता दें कि सुबह से ही सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा अपने अपने स्तर पर डीजे की धुन पर रैली के साथ शोभा यात्राएं निकाली गयी
दोपहर के बाद अवंती बाई चौक में सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा इस सभा में शिरकत की गई एवं सभी ने वीरांगना रानी अवंती बाई के शौर्य की गाथा सुनाई
हमें तलवार उठाने की आवश्यकता नहीं है पर तलवार के स्थान पर हमें अपने संविधान को उठाने की आवश्यकता है- अनुभा मुंजारे
जिसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी शहादत से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए क्योंकि हमें आज के समय में अन्याय को सहन नहीं करना है और ना ही जुल्म और ज्यादती के आगे अपना सर झुकाना है और हमें सच्चाई के रास्ते पर आगे बढ़ना है और जनता की जो आवाज है उस पर आगे बढ़ना है और जहां हमारी आवश्यकता होगी हमें उनकी मदद के लिए आगे आना होगा क्योंकि समाज में अक्सर यह देखने को मिलता है कि बहुत से कमजोर वर्ग है जिनकी मदद के लिए हमें आगे आना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा भले ही आज के समय में हमें तलवार उठाने की आवश्यकता नहीं है पर तलवार के स्थान पर हमें अपने संविधान को उठाने की आवश्यकता है इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोधी समाज के ओबीसी महेंद्र सिंह लोधी,उम्मेद लिल्हारे,सुखदेव कुतराहे,सौरभ लोधी,पुष्पा बिसेन,अनुसुइया नगपुरे,विक्की पटेल,जितेंद्र मोहारे,प्रशांत मेश्राम,जितेंद्र मोहारे,यशवंत लिलहारे,राजकुमार कर्राहे,संदेश मेश्राम,लक्ष्मी वाघाड़े,जितेंद्र मोहारे,लक्ष्मीनारायण बिरनवा सम्भीर सुलाखे, विक्की पटेल,मधु भगत,उदय सिंह नगपुरे,प्रज्ञा जांघेले उपस्थित रहे










































