लोधी समाज महिला मंडल ने मनाया महिला दिवस

0

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और रंग पंचमी के अवसर पर सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 2 में लोधी समाज महिला मंडल की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। रानी अवंती बाई लोधी महिला मंडल द्वारा आयोजित इस बैठक में जहां एक और महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित महिलाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई तो वहीं रंग पंचमी के अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। इस दौरान समाज संगठन की एक बैठक का आयोजन कर समाज में एकरूपता लाने और समाज संगठन को मजबूत बनाने पर महिलाओं ने अपने विचार रखे। तो वहीं आगामी समय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई । आयोजित बैठक के दौरान रानी अवंती बाई महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती शीला नगपुरे, सचिव श्रीमती अभिलाषा अट्राहे, सदस्य श्रीमती सुशीला लिल्हारे, श्रीमती पूर्वता नगपुरे, श्रीमती भूमेश्वरी सुलाखे सहित संगठन की अन्य पदाधिकारी, सदस्य व अन्य सामाजिक महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here