लोहा मंडी सहित अन्य क्षेत्र में लोडिंग वाहनों के दिन में प्रवेश पर नहीं बनी सहमति

0

लोहा मंडी, देवास नाका, पंचकुइया पर भारी वाहनों के प्रवेश और उनके सड़क पर ही लोडिंग व अनलोडिंग के कारण जाम की स्थिति बनती है। इसको लेकर वहां यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको देखते हुए प्रशासन, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और लोहा मंडी एसोसिएशन मप्र ट्रांसपोर्ट महासंघ की बैठक रखी गई थी। इसमें निर्णय लिया जाना था कि भारी वाहनों के लोडिंग व अनलोडिंग का समय रात 11 से सुबह छह बजे तक किया जाना चाहिए, लेकिन व्यापारी एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति नहीं दी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अरोरा का कहना है कि उन्हे अलग से ट्रांसपोर्ट नगर बना कर दिया जाए। इससे प्रशासन की समस्या का हल हो जाएगा। क्योंकि रात में लोडिंग-अनलोडिंग के लिए मजदूर मिलना मुश्किल होता है। अलग से जगह दी जाएगी तो सभी अपने गोदाम व मंडी वहां से संचालित कर सकेंगे। मामले को लेकर सहमति नहीं बन सकी है।

एएसपी यातायात रंजीत सिंह देवके ने बताया कि मुख्यत: प्रशासन को मामले में फैसला लेना है। यातायात जाम की समस्या तब तक खत्म नहीं हो सकती, जब तक कि भारी वाहनों के प्रवेश पर यहां रोक नहीं लगाई जाए। इसी तरह देवास नाका, पंचकुइया पर भी जाम लगने का कारण भारी वाहन है। इस अवसर पर आरटीओ जितेन्द्र रघुवंशी, डीएसपी पश्चिम सुनील शर्मा, बसंत कौल, संतोष कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here