लो-वोल्टेज की समस्या से बम्हनी के ग्रामीणजन परेशान

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बम्हनी के वार्ड नं. ५ स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर गत दिवस बिजली गर्जन के साथ हुई बारिश के चलते आकाशीय बिजली के प्रभाव में आने से जल गया है जिसके बाद विद्युत विभाग के द्वारा एक फेस से विद्युत प्रदाय किया जा रहा है परन्तु लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिसके कारण गर्मी के दिनों में कुलर-पंखे नही चल पा रहे है तो वहीं खेतों में लगी रबी सीजन की धान की फसल में सिंचाई भी नही कर पा रहे है ऐसी रबी धान की फसल प्रभावित हो रही है एवं गर्मी में ग्रामीणजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणजनों के द्वारा विद्युत विभाग को खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर स्थान परिवर्तन कर लगाने की मांग की गई है परन्तु वर्तमान समय तक नया ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है जिससे ग्राम में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। आपकों बता दे कि वार्ड नं. ५ बम्हनी में ओमकार हरिनखेड़े के मकान के बाजू में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है गत दिवस तेज आंधी-तूफान व बादल गर्जना के साथ बारिश हुई थी इसी दौरान ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने के साथ ही ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है जिसके बाद से उक्त वार्ड में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है साथ ही इसी ट्रांसफार्मर से खेतों को कनेक्शन दिया गया है और किसानों ने रबी सीजन में धान की फसल लगाये है परन्तु लो-वोल्टेज होने के कारण फसल में सिंचाई भी नही कर पा रहे है जिससे उनकी फसल प्रभावित हो रही है। साथ ही एक वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर में खराबी आने के साथ ही चिंगारी निकलने से एक मकान में आग भी लग गई थी परन्तु ग्रामीणजनों की सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया गया था और वर्तमान में भी एक फेस से बिजली प्रदाय किया जा रहा है एवं वर्तमान में ट्रांसफार्मर से धुआं निकल रहा है ऐसी स्थिति में किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिससे निवासरत लोग डरे हुए है और विद्युत विभाग से जल्द ही खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर दूसरे स्थान पर लगाये जाने की मांग की है ताकि लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके।

विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्री खान से दूरभाष पर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here