वकार यूनुस को दानिश कनेरिया का जवाब, मैं एक गर्वित हिंदू हूं, खेल के बीच धर्म को न लाए

0

वकार यूनिस ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद खेल का आकलन करते-करते अलग ही बात करने लग गए। मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त रिजवान ने मैदान पर ही नमाज पढ़ी। इसे सारी दुनिया ने देखा। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे वकार भी शामिल थे। वकार ने इस पर जो कहा उसे लेकर कई लोगों को निराशा हुई। खासकर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया को।

वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने ‘हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा कि सबसे अच्‍छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशा अल्लाह… उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके… तो वह बहुत स्पेशल था।

पाकिस्तानी मूल के हिंदू समुदाय से आने वाले पूर्व गेंदबाज़, दानिश कनेरिया भी वकार यूनुस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए। उन्होंने KOO करते हुए लिखा, ” यूनुस ने पाकिस्तान चैनल पर हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी की। मैं एक गर्वित हिंदू हूं और मैं गंभीर रूप से नाराज हूं, खेल में धर्म को मत लाओ”

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से 12 मैच हारने के बाद रविवार को पहली बार जीत हासिल की। उसने भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तानी मीडिया में भी वकार के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here