वडोदरा में अंडा-मांस की खुले में बिक्री पर रोक, मुख्‍य चौराहों से हटाए जाएंगे ठेले

0

वडोदरा महानगर पालिका क्षैत्र में खुले में मांस व अंडे की बिक्री पर रोक लगेगी तथा आगामी दिनों में मुख्य चौराहों से अंडा-मांस के ठेले हटाए जाएंगे। लोगों की आस्था को ठेस नहीं पहुंचे तथा अंडा – मांस खाने वालों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर नहीं पडे इसलिए मनपा ने एक मार्गदर्शिका जारी कर कहा है कि वे अंडा-मांस को ढंककर रखें। वडोदरा महानगर पालिका की स्थायी समिति की गुरुवार को बैठक बुलाई गई थी जिसमें महापौर केयूर रोकडिया,स्थायी समिति सदस्य सहित मनपा के मेडिकल अधिकारी डॉ देवेश पटेल भी मौजूद थे। बैठक में एक मार्गदर्शिका की घोषणा की गई जिसमें सार्वजनिक स्थलों, मुख्य चौराहों तक सडक किनारे अंडा व मांस की बिक्री करने वालों से कहा गया है कि वे खुला रखकर अंडा मांस की बिक्री नहीं करें। मुख्य मार्गों से अंडा-मांस की बिक्री करने वाले ठेले व दुकानों को हटाया जाएगा। मेडिकल अधिकारी देवेश पटेल ने बताया कि लोगों की आस्था को ठेस नहीं पहुंचे तथा मांसाहार करने वालों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर नहीं हो इसलिए मनपा ने एक मार्गदर्शिका बनाई है जिसकी इन्हें पालना करनी होगी।

केप्री, शॉर्ट्स पहनकर नहीं आएं

आणंद जिले की बोरियावी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी ने पालिका ऑफिस में युवक युवतियों के छोटे कपडे पहनकर आने पर रोक लगाई। मनपा के मुख्य अधिकारी ने पालिका कार्यालय में एक नोटिस बोर्ड लगवाया है जिसमें लिखा है कि नगर पालिका परिसर में मुख्य अधिकारी अथवा नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यालय में केप्री, शॉर्ट, चड्ढेे जैसे छोटे कपडे पहनकर नहीं आएं। ऐसा करने पर आर्थिक दंंड वसूल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here