दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परीक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत ग्राम नगझर से वन्यजीवों के अवैध सिंग रखने के आरोप में गुलाब को गिरफ्तार कर 5 नवंबर को न्यायालय के समक्ष पेश किया जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को ग्राम नगझर स्थित कुएं में वन्यजीव होने की शिकायत मिली थी। जिस पर वन हमले के द्वारा तस्दीक कर चीतल के शिकार के मामले में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान वन विभाग डॉग स्कॉट की मदद से 49 वर्षीय गुलाब पिता लक्ष्मण वाघाड़े के मकान में पहुंचा जहां पर वन विभाग के अमले के द्वारा घर की जांच की गई। जिसमें मकान के छज्जे पर तीन प्रकार के वन्यजीवों के सिंग पाये गये जो अवैध रूप से रखे गए थे। जिस पर वन विभाग के द्वारा बरामद किये गये वन्य जीव के सिंग के साथ गुलाब वाघाडे को परीक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी लाकर पूछताछ की गई। जहां पर उसके द्वारा बताया गया कि जंगल में जाने के दौरान उसे बहुत पहले यह सिंग जमीन पर फेंके पड़े मिले थे जिसे वहां घर की दीवारों में लगाने के लिए लेकर आया था उनका कुछ भाग दवा के रूप में उपयोग किया था। जिसमें सांभर चीतल एवं कोठरी तीनों वन्य प्राणी के सिंह शामिल है। जिसमें वन विभाग के द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (1), 2 (2), 2 (16)सी, 09, 39(3), 44, 50, 51, 52, 57 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। वही गिरफ्तार आरोपी गुलाब पिता लक्ष्मण वाघाडे उम्र 49 वर्षीय नगझर निवासी को 5 नवंबर को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। उक्त कार्यवाही में वन परीक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना परिक्षेत्र सहायक अशोक भलाधरे ताराचंद डोंगरे पवन पटले राजेंद्र बिसेन वन अमला भवानी बिसेन शैलेंद्र जगजीवन रविंद्र लड़कर दीपेंद्र परमार लोकेश टेंभरे अशोक परतें साजिद खान सुनील मडावी विजय बिसेन महेश बिसेन विनय भंवरे हितेश चचाने व अन्य अमले का सराहनीय योगदान रहा।
पदमेंश से चर्चा में परीक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना ने बताया कि शीतल के शिकार के मामले में आरोपियों को चिन्हित करने के दौरान गुलाब के मकान में अवैध रूप से सांभर चीतल और कोटरी के सिंह रखे हुए थे जिस पर गुलाब आंकड़े को गिरफ्तार कर अवैध रूप से राकेश सिंह की जब्ती की कार्यवाही की गई है जिसमें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर गुलाब को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।