वन विभाग की जमीन पर हो रहे कार्यक्रम के लगे टेंट को प्रशासन ने हटाया

0

वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंर्तगत आने वाली राजस्व व वन भूमि पर एक विशेष समुदाय के द्वारा किये जा रहे धार्मिक कार्यक्रम  को वारासिवनी पुलिस, लालबर्रा तहसीलदार व वन परिक्षेत्र के अमले ने दल बल के साथ मौके पर पहुचकर रोक दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरिया पहाड़ी आरटीओं ऑफिस के पास विशेष समुदाय के द्वारा उर्स ए पाक कार्यक्रम का आयोजन २५ फरवरी से किया गया था जहां पर २७ फरवरी को शाम में लंगर व शमा महफिल का आयोजन होना था। आह इसी दौरान दल बल के साथ वन परिक्षेत्र वारासिवनी, पुलिस वारासिवनी व तहसीलदार लालबर्रा, मौके पर पहुॅचे और जो टेंट लगे थे उन्हे  हटाने की कार्यवाही की। इसमे बताया जा रहा है की यह कार्यक्रम को रोकने के पीछे का कारण जो स्थान चिन्हाकिंत किया गया था वो राजस्व व वन परिक्षेत्र के हिस्से में आती है। कार्यक्रम को करवाये जाने की किसी प्रकार की कोई परमिशन नही ली गई थी। जिसकी वजह से लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवांगन, वन परिक्षेत्रधिकारी वारासिवनी, थाना प्रभारी वारासिवनी ने मौके पर पहुॅचकर विशेष जाति समूह के इस कार्यक्रम में लगे टेंट को हटाने के दिशा निर्देश दिये जिसके बाद आयोजन कमेटी ने सहर्ष भाव से उक्त टेंट को हटा दिया। जिसके बाद देर शाम तक वन अमला मौके पर मौजूद रहा।

इनका कहना है –

इस संबंध में वारासिवनी डिप्टी रेंजर भास्कर उके ने पद्मेश को दूरभाष पर बताया की यह कार्यक्रम एक विशेष समुदाय के द्वारा डोंगरिया मेें किया जा रहा था जहां उर्स का कार्यक्रम था। मगर किसी प्रकार की परमिशन न लिये जाने के कारण लालबर्रा तहसीलदार व थाना प्रभारी को जानकारी दी गई थी। जिस पर उन्होने मौके पर पहुॅचकर टेंट व अन्य सामग्री को हटवाने की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढ़ंग से की है।

भास्कर उके
डिप्टी रेंजर वन विभाग वारासिवनी

वही लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने दूरभाष पर बताया कि वन विभाग से सूचना मिली थी की उनकी जमीन पर विशेष समुदाय द्वारा उर्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसकी अनुमति नही ली गई है। हमारे द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर स्थल का निरिक्षण किया गया वही वारासिवनी पुलिस व वन अमले के साथ मिलकर स्थान खाली करवाने की कवायद की गई।

रामबाबू देवांगन
तहसीलदार लालबर्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here