वन विभाग टीम ने घर से जहरीले सांप का किया रेस्क्यू,

0

बैहर तहसील अंतर्गत ग्राम लिमोटी में एक शख्स के घर में वाइपर प्रजाति का बेहद जहरीला रसैल सांप निकला, जिसका वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यु कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लिमोटी निवासी रोहित धुर्वे के घर यह विषैला साँप घूमते दिखाई दिया।जिसपर श्री धुर्वे ने मामले की सूचना तत्काल वन विभाग कर्मचारियों की ।जहा सूचना मिलने पर वन विभाग के वनरक्षक सचिन पदमें और संजीत सिंह बघेल मौके पर पहुंचे, जहां पाया गया कि रसैल वाइपर जिसे ग्रामीण भाषा में जदर्रा सांप भी कहते हैं जो बेहद ही जहरीला सांप है।उसका कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।वही वनरक्षक सचिन पदमे ने ग्रामीणों से अपील की कि कोई भी वन्य प्राणी या फिर सर्प दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here