वनपरिक्षेत्र पूर्व लांजी के अन्तर्गत देवरबेली और नलेझरी में बन माफियाओं और तस्करों के द्वारा सागौन की लकड़ी का परिवहन करके महाराष्ट्र ले जाने की सूचना अधिकारी पूर्व लांजी को प्राप्त हुई थी।
जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए 16 जनवरी और 17 जनवरी 2022 को सघन रात्रि गश्ती एवं नाकेबंदी की गई परंतु कहीं भी कोई अवैध परिवहन संज्ञान में नहीं आया।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए वन अमले को निर्देशित किया गया कि कहीं भी अवैध रूप से काटी गई वनोपज मिलती हो तो कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिसके पश्चात 18 जनवरी 2022 की सुबह देवरबेली गांव के पीछे के जंगल में जिसमें 25 से 30 वर्ष पुराना अतिक्रमण है, जिसे अतिक्रमणकारियों द्वारा करके रखा हुआ है जिनके विरुद्ध प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। अतिक्रमण वाले क्षेत्रों की सघनता से और मौके से संपूर्ण वन अमले के द्वारा सर्चिंग और खोजबीन की गई तो पाया गया। की अवैध रूप से कटाई करने वाले और अतिक्रमण करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। जिसमें आरोपी रमेश, राधेलाल, शुक्ला, ताहिर निवासी देवरबेली के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र पूर्व लांजी का समस्त वन अमला उपस्थित रहा।