वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच 18 जून से होंगे शुरू, 10 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

0

क्रिकेट फैंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ को शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। विश्व कप के क्वालीफायर दौर के मैच 18 जून (रविवार) से शुरू होंगे। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है। अब दो जगह के लिए 10 टीमें मैदान में हैं। इन टीमों के बीच क्वालीफाइंग राउंड 18 जून से 9 जुलाई तक खेला जाएगा।

10 टीमों के बीच होंगे 34 मैच

वनडे विश्व कप क्वालीफायर में 10 टीमें भाग ले रही हैं। कुल 34 मैच खेले जाएंगे। दरअसल, 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है। अब बाकी दो स्थानों के लिए क्वालीफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीरदलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, यूएसए और यूएई शामिल हैं।

इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here