जिले में 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे के अवसर पर भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के फिट इंडिया और साइकिल फॉर चेंज कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में साइकिल रैली ’’पैडल ग्रीन’’ का आयोजन किया जाएगा। इस साइकिल रैली के आयोजन में एएमयू इको क्लब और फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, स्मार्ट सिटी द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया की साइकिल रैली की शुरुआत प्रातः 5ः30 बजे यूनिवर्सिटी सर्किल से होगी। इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना है। पैडल ग्रीन कार्यक्रम के जरिए लोगों को मोटर वाहन रहित यातायात के माध्यम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही साथ धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।