नगर के वार्ड नंबर ८ स्थित वारासिवनी कटंगी राज्य मार्ग राहगीरों के लिए अब काल बनने लगा है जहां डिवाइडर और वाहन की भिड़ंत रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में कुछ लोग काल के गाल में समा गये तो वहीं कुछ खुद किस्मत लोग पूरी तरह स्वस्थ है परंतु वाहनों की भयंकर क्षति हो रही है। इसी कड़ी में २९ अप्रैल को एक डंपर डिवाइडर से टकरा गया। तेज रफतार डंपर ने इस दौरान जहां डिवाईडर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वही डिवाईडर के ऊपर चढ़ गया। जिसमें डंपर के अस्थि पंजर निकल गये वही टायरों ने भी साथ छोड़ दिया यह हादसा जिसने भी देखा वह आश्चर्यचकित रह गया। डंपर के पूरे चक्के सड़क पर दिखाई दिये। इस दौरान डंपर चालक व हेल्पर दोनों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। यह हादसा रात्रि करीब २.३० बजे का है इस दौरान बारिश हो रही थी जिसके कारण यह हादसा घटित होना बताया जा रहा है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में गिट्टी जिला सिवनी से लायी जाती है और प्रतिदिन अनेकों डंपर आवागमन करते हैं ऐसे में १० चक्का डंपर क्रमांक एमपी २८ एच २५९९ ग्राम बमोरी थाना डूंडा सिवनी जिला सिवनी निवासी २३ वर्षीय महानंद मड़ावी बमोरी से गिट्टी का डंपर लेकर ग्राम कोस्ते थाना वारासिवनी के लिए आ रहा था। इसी दौरान रात्रि करीब २.३० बजे नगर के वार्ड नंबर ८ वारासिवनी कटंगी मार्ग पर कटंगी की ओर से आ रहे डंपर ने भयंकर तरीके से डिवाइडर को टक्कर मारकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया जिसमें चालक और हेल्पर किसी को गंभीर चोट नहीं आई। परंतु सुबह जिसने भी डंपर को देखा वह हतप्रभ रह गया क्योंकि डंपर के अस्थि पंजर निकल गये थे और सभी टायरों ने डंपर का साथ छोड़ दिया था।
हादसों का क्रम जारी
यहां यहां बताना लाजमी है कि जिस स्थान पर डंपर और डिवाइडर में भिड़ंत हुई है वह स्थान के १०० मीटर तक निर्माण के बाद से लगातार हादसों का क्रम जारी है ऐसे में बीते कुछ समय में १८ से अधिक हादसे छोटे बड़े तौर पर घटित हुये है जिसमें सर्वाधिक ट्रक ट्रैक्टर या चार पहिया वाहन से घटित हादसे हैं ऐसे में चुनिंदा कुछ हादसों में लोगों को असमय मृत्यु की गोद में लेटना भी पड़ा है। जिसको लेकर नगर के जागरूक नागरिक सहित राहगीरों के द्वारा प्रशासन से उक्त स्थान पर व्यवस्था बनाए जाने को लेकर मांग की गई है परंतु इस पर प्रशासन के द्वारा वर्तमान तक कोई कारगर कदम नही उठाया गया है।
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ड्रायवर महानंद मड़़ावी सिवनी निवासी ने बताया कि जब वो गिट्टी भरकर कटंगी ओते हुये वारासिवनी आ रहा था। तभी वारासिवनी नगर के समीप पानी गिरने व मवेशियो के रोड़ पर होने के चलते संतुलन डंपर का खो गया। देखते ही देखते डंपर अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गया है। जिसमें मुझे व हेल्पर को किसी प्रकार की चोट नही आयी है। मगर डंपर के चक्के निकलकर सड़क पर आ गये है। हलाकि यह घटना पानी गिरने व सड़क पर चल रहे मवेशियो की वजह से हुई है।
संतोष कलाईत ने बताया कि आये दिन मार्ग पर दुर्घटना होना कोई नई बात नही है। कटंगी की तरफ से आने वाले चौपहिया या फिर किसी भी प्रकार के वाहन चलाने वाले लोग पहले सकरे मार्ग से आते है फिर मार्ग एक दम से चौड़ा हो जाता है। जिसकी वजह से वे दिग्भ्रमित होते है और ऐसे हादसे घटित हो जाते है। बीती रात्री हुये हादसे में अच्छा है किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है बस डिवाईडर क्षतिग्रस्त हुआ है। हम चाहते हैं कि इस मार्ग को उचित मापदंड से चौड़े से सकरा किया जाए और रोड के किनारे नहीं बीच में डिवाइडर के लिए जो सफेद पट्टी का तीर बनाया गया है वहां पर सांकेतिक डिवाइडर रेडियम का बनाया जाए ताकि वाहन चालक सचेत हो जाये।
सरोज गौतम ने बताया कि लगभग १८ से २० हादसे इसी स्थान पर हो चुके है। जिसमें कुछ लोगों ने अपनी जान तक गवाई है। बीती रात्री में भी गिट्टी से भरे डंपर का जो हॉल डिवाईडर से टकराने से हुआ है वो काफी गंभीर हादसा है। श्री गौतम ने बताया कि जो स्पीड ब्रेकर बनाये गये है उन पर भी किसी प्रकार का सिम्बॉल नही है। जिसकी वजह से वाहन काफी रफतार से दौड़ते है और दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। ऐसे में शासन प्रशासन को इस गंभीर समस्या की और अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिये और सुरक्षा के लिहाज से रेडियम पट्टी व स्पीड ब्रेकरों में सफेद लाईनिंग की जानी चाहिये ताकि लोगों को आसानी से दिख सके।










































