वारासिवनी : खाद की कमी से किसान ने सोसायटी मे किया तालाबंदी !

0


वारासिवनी  (पदमेश न्यूज)।  मंगलवार को ग्राम पंचायत मेंडक़ी स्थित सोसायटी चौक पर वृत्ताकार प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित के सामने खाद की कमी को लेकर किसानों के द्वारा  चक्का जाम किया । क्षेत्र मे लगातार खाद की कमी बनी हुई है किसानों की फ सल पर असर पड़ रहा है जिसको लेकर मेंडंकी समिति अंतर्गत ५ गांव के किसानों के द्वारा सोसायटी के सामने मंगलवार की सुबह ११ बजे से चक्का जाम कर सोसायटी में तालाबंदी कर रोड पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। किसानों ने बताया कि क्षेत्र के ५० प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिन्हें खाद उपलब्ध नहीं हुआ है और जिन्हें खाद मिला है उन्हें भी पर्याप्त मात्र मे नहीं दिया गया जिसके नहीं मिलने पर किसान ने फ सल तो लगा ली पर खाद मिल जाए इसके लिए लगातार सोसायटी के चक्कर लगाए जा रहे हैं। परंतु वहां पर भी पर्याप्त मात्रा मे खाद ना पहुंचने से किसानों को बैरंग ही  घ् लौटना पड़ रहा है  किसानो के पास अब बहुत कम दिन बचे हैं की फ सल में खाद डाल सके जिससे कि उसका उत्पादन थोड़ा बड़े परंतु वह भी आसार खत्म होते नजर आ रहे हैं जिससे किसान बेहद आक्रोशित है और उनके द्वारा चक्का जाम किया गया हैं। इस दौरान चक्का जाम खुलवाने के लिए धरना स्थल पर रामपायली पुलिस बल और तहसीलदार राजेंद्र टेकाम ,नायब तहसीलदार प्रतिभा पटेल के द्वारा पहुंचकर किसानों को समझाइश देने का प्रयास किया गया परंतु किसानों के द्वारा लगातार खाद की मांग की जा रही थी। तभी क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों की समस्या जानकर तत्काल जिला कलेक्टर से चर्चा कर चक्का जाम पर बैठे किसानों को आश्वासन दिया कि सोसायटी में अभी जो खाद उपलब्ध है वह लेकर जाए बुधवार को और खाद उपलब्ध हो जाए जिसके बाद किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित किया और सुचारू रूप से आवागमन प्रारंभ हुआ।  धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों के द्वारा अति आवश्यक सेवा जैसे १०८ या गंभीर मरीजों के वाहन को निकलने दिया गया यह धरना प्रदर्शन  ३ बजे समाप्त हुआ इस दौरान छोटे .बड़े वाहन धरना स्थल के दोनों ओर खड़े रहे और दूसरे मार्ग तलाशते रहे जिन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।
पर्याप्त मात्रा मे नही मिल रहा किसानो को खाद- सचिन बिसेन
पद्मेश से चर्चा में ग्राम प्रधान सचिन बिसेन ने बताया कि चक्का जाम में  किसानों की मांग है कि जो खाद अभी तक नहीं दिया गया है वह जल्द उपलब्ध कराया जाए क्योंकि लगातार बारिश हो रही है किसानो की खेती कार्य चालू है पर किसानों के खेत तक खाद नहीं गया है। २०० बोरी सोसायटी में आता है जबकि  सोसायटी में मंगेझरी ,डोंगरगांव,  झाडग़ांव ,डोके और मेंडंकी इस प्रकार ५ गांव हैं २०० बोरी में कितने किसानों को खाद उपलब्ध होगा और उनकी समस्या कैसे पूरी होगी। श्री बिसेन ने बताया कि कई किसानों ने तो अभी तक खाद खेत मे डाला ही नहीं है क्योंकि खाद पर्याप्त मात्रा में मिला नहीं जिससे अच्छा उत्पादन नहीं होगा इसलिए प्रबंधक से चर्चा किए थे तो वह कहते हैं कि ऊपर भी कम रहा है। लड़सड़ा की तो और ज्यादा स्थिति खराब है और इतना करने के बाद भी उपज पर्याप्त रूप से नहीं होगी तो किसान की इतनी मेहनत और जो रुपए खर्च किया है उसका उसे परिणाम नहीं मिलेगा किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकती।
खाद नही मिलने से  किसानो मे आक्रोश है- उपेन्द्र बिसेन
 उपेंद्र बिसेन ने बताया कि किसानों की ओर सरकार का ध्यान नहीं है और भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे वह उस पर खरे नहीं उतर रही है बालाघाट में सबसे ज्यादा किसान धान लगाते हैं और सभी किसानों को समिति से खाद मिलता है जो पर्याप्त ना मिलने से दिक्कत है। श्री बिसेन ने बताया कि व्यापारियों को ज्यादा खाद मिल रहा है जबकि पूरे किसान सोसायटी के ऊपर ही निर्भर है यहाँ ५ गांव के किसान हैं उन्हें टारगेट के अनुरूप खाद दिया जाना चाहिए जो नहीं मिल रहा है। किसानो मे आक्रोश है और सरकार से मांग है कि वे समर्थन मूल्य को पर्याप्त रूप से बढ़ाएं जिससे कि किसान को अच्छा लाभ मिले जो किसान नेता मांग कर रहे हैं उनकी मांगे पूरी हो।
फसल नही होगी तो कर्ज कैसे दे पायेंगे- सुखलाल मोहारे
 सुखलाल मोहारे ने बताया कि १ मई को उनके द्वारा सोसायटी से दो बोरी खाद लेकर गए थे तब से अभी तक सोसायटी आये हैं पर सोडा नहीं मिला है जबकि अभी बहुत जरूरत है तो खाद नहीं मिल रहा है जिससे खेती में कम उपज होगी। श्री मोहारे ने बताया कि इस प्रकार की  दिक्कतें है और सोसायटी से कर्ज भी लिया है जिसका दबाव बना हुआ  यदि उपज अच्छी नहीं हुई तो कर्ज पटाने में असमर्थ होंगे। इसलिए सोसायटी से खाद मिले जिससे की किसानो को अच्छी फ सल हो और हम अपने सभी कार्य बिना किसी समस्या से कर सकें।
खाद नही मिलना सरकार की लापरवाही है -लोकचंद रोडग़े
लोकचंद रोडग़े ने बताया कि मंगेझरी में उनकी ३५ एकड़ जमीन है जिसमें अभी तक एक बोरी खाद नहीं मिला है जबकि खेत में पराह हो गया है । अब धान की ग्रोथ खत्म हो रही है  यदि आधा उत्पादन होगा तो किसान क्या करेगा पूरी लापरवाही सरकार की है। श्री रोडग़े ने बताया कि पिछली बार से सोसायटी में इस बार १८४० बोरी खाद कम आयी है यदि यह पूरा आ जाता तो सभी को सुविधा होती। लोगों को ७५ प्रतिशत फ सल होती पर अब ५० प्रतिशत फ सल भी मुश्किल है इसके लिए शासन बताएं कि जवाबदार कौन हैं क्योंकि हमारे भरोसे तो सोसायटी चलती है जहां तक कर्ज भी हमें पटाना है ऐसे में अब हम क्या करें।
व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है- प्रदीप जायसवाल
क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि अभी जिस प्रकार का समय चल रहा है कोरोना ने बहुत नुकसान किया है केवल इंसान का ही नहीं हर विभाग सरकार पर भी असर पड़ा है सरकार के पास रुपए नहीं है इसलिए खाद की समस्या है। और यह तो हर समय समस्या होती है पर इस बार कुछ ज्यादा समस्या है इसका पता करेंगे तो कोरोना ही कारण निकलेगा। श्री जायसवाल ने बताया कि सरकार के पास रुपए नहीं है उत्पादन कम हुआ है फिर भी देर सवेर लोगों को खाद मिले इसका प्रयास कर रहे हैं। जिसमें जिला कलेक्टर से चर्चा की है तो उनके द्वारा खाद उपलब्ध करवाने की बात कही गई है और आप सभी को धन्यवाद की शांति पूर्वक आपने अपनी बात रखी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here