वारासिवनी : नगर से गुजरी नहर मे गंदगी से नागरिक परेशान

0

नगर के मध्य से गुजरने वाली बड़ी नहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण वार्ड वासियों सहित अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस प्रकार की गंदगी पानी से खेतों में जाने पर किसानों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए लोगों में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने सिंचाई विभाग से प्रतिवर्ष साफ  सफाई करने की मांग की है। जिससे कि नहर में गंदगी का जमावड़ा कम हो वही नहर के आसपास रह रहे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। नगर वासियों ने बताया कि यह नहर ढुटीघाट से आती है जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना है और यह बड़ी नहर है जहां से होते हुए पानी किसानों के खेतों तक जाता है जहां पर वर्ष में खरीफ और रबी के लिए पानी छोड़ा जाता है बाकी समय नहर बंद रहती है जिससे नहर में रुका हुआ पानी और वहा गंदगी सड गल कर बदबू करती है।

इस बदबू के कारण वार्ड वासियों को अनेकों प्रकार की दिक्कते और परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार तो वार्डवासी अपने घरों के दरवाजे खोल कर नहीं रख पाते बाहर उठना बैठना तक बंद हो जाता है जबकि विभाग को प्रतिवर्ष नहर सफाई और मेंटेनेंस के लिए सरकार से राशि आवंटित की जाती है पर उक्त राशि का किसी प्रकार से सदुपयोग कर कार्य नहीं करवाया जाता है। जिसके परिणाम देखने को मिलता है कि नहर में गंदगी बहुत हो जाती है जिसमें झाड़ी और पेड़ पौधे पनपने लगते हैं नहर  कई स्थानों से क्षतिग्रस्त होती है। वार्ड वासियों ने बताया कि नहर में नगर की कई नालियों का गंदा पानी डाला जाता है जिससे भी गंदगी फैलती है और नगर वासियों के द्वारा नगर में कूड़ा कचरा डाला जाता है तो कई लोगो के द्वारा मवेशियों का कचरा घुडा नहर के किनारे दीवाल पर गोबर के कंडे छापे जाते हैं इससे भी नहर में गंदगी फैलती है जिसके लिए नहर विभाग के द्वारा किसी प्रकार से जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है इसका असर यह होता है कि उक्त गंदगी से नहर किनारे निवासरत लोगों को परेशानी होती है। वही नहर मे बड़ी मात्रा में गंदगी बनी रहती है जो किसानों को सिंचाई के लिए नहर छोड़ी जाती है उसके साथ बहकर यह गंदगी खेतों तक जाती है जिसके कारण किसानों को भी परेशानी होती है और इससे कई प्रकार की बीमारियां फ सलों में लगती है। इसलिए नहर विभाग से नगर वासियों ने साल में एक या दो बार नियमित सफाई करने की मांग की है ताकि नहर में गंदगी एकत्रित ना हो और लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
शिकायत करने के बाद भी नहीं होती सफाई- संजय कुमार मात्रे


पद्मेश से चर्चा में संजय कुमार मात्रे ने बताया कि  खंडवा निवासी है और किसानी कार्य करते हैं अभी नहर की बहुत खराब स्थिति है क्योंकि गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो पूरी तरह सड़ गल गई है और बदबू कर रही है। ऐसे में बारिश का पानी होने से गंदगी और ज्यादा दूर तक फैल गई है जिसके कारण नहर के आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही है यदि यह पानी विभाग के द्वारा सिंचाई के लिए छोड़े गए पानी के साथ मिलकर किसानों के खेतों तक जाएगा तो उसमें किसानों को काफ ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। श्री मात्रे ने बताया कि किसान वैसे ही खेती से परेशान है परंतु इस प्रकार से बिना साफ सफाई किए गंदगी भरा पानी किसानों के खेतों में जाएगा तो वे और परेशान होंगे क्योंकि उनकी उपज में बीमारी लगेगी जिससे उन्हें समस्या होगी। जिसके लिए नहर के अध्यक्ष और पदाधिकारी व अधिकारी से कई बार शिकायत की है कि सफाई  किया जाये  पर उनके द्वारा इसी प्रकार ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे गंदगी की स्थिति यथावत बनी इसलिए प्रशासन से मांग है कि नहर मे  साफ  सफाई की जाये और यह साफ  सफाई साल में एक दो बार होनी चाहिए ताकि किसी को दिक्कत ना हो।
नहर सफाई के लिये जो बजत आता है गबन हो जाता है- संतोष शिव


चर्चा में पार्षद प्रतिनिधि संतोष शिव ने बताया कि वह १० वर्षों से वार्ड नंबर २ के पार्षद प्रतिनिधि है और यहां से जो नहर गुजरी है वह ढुटी घाट से आई है जो किसानों के लिए बनाई गई है पर नहर की साफ सफाई के लिए जो बजट आता है वह अधिकारियों के द्वारा गबन कर लिया जाता है। जिससे नहर में कोई साफ  सफाईनहीं होती है और गंदगी बढ़ती जाती है ऐसे में इस प्रकार की गंदगी से शहर के लोगों को भी बदबू से परेशान होना पड़ता है जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की बीमारियां होने का डर लगा रहता है। श्री शिव ने बताया कि नहर में कई प्रकार के कीड़े मकोड़े सांप बिच्छू होते है नहर किनारे निवासरत लोगों को डर लगा रहता है और यह पानी किसानों के खेतों में गंदगी लेकर जाएगा तो नुकसान जरूर करेगा। इसकी सफाई २ वर्षो से नहीं हुई है पिछली बार दो चार बार कहा गया था तब जाकर सफाई करवाए थे फि र कुछ नहीं हुआ है कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ना ही प्रशासन और ना ही एरिकेसन विभाग सुस्त पड़ा हुआ है और नहर भी कई जगह से नहर फूटी है। हमारी मांग है की नहर में साफ सफाई करवा कर मेंटेनेंस करें ताकि किसानों को साफ  पानी मिल सके।
इनका कहना है

नगर के बीच से गुजरी नहर में गंदगी होने की समस्या संज्ञान में है जिस पर जल्द ही साफ  सफ ाई करवाई जायेगी।
जीएस मरावी
एसडीओ सिंचाई विभाग वारासिवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here