वारासिवनी नगर के कटंगी मार्ग स्थित मुख्य नाली पर नगर पालिका के द्वारा ढक्कन लगाने का कार्य नहीं किया गया है जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है जिसके लिए वार्ड वासियों के द्वारा कई बार नगर पालिका से मुख्य नाले पर ढक्कन लगाने की मांग की गई है।
नगर पालिका के द्वारा इस ओर कोई ध्यान ना देकर नाली को खुला छोड़ दिया गया है जिससे ऐसा लगता है कि नगर पालिका के द्वारा कोई बड़े हादसे की रास्ता देखी जा रही है।
वार्ड वासियों ने बताया कि यह नाली नेहरू चौक से सीधा टोण्डिया नाले में जाती है जिसका निर्माण नगर के चौक चौराहों में एकत्रित होने वाले वेस्टेज वाटर जैसे बरसात का पानी की निकासी के लिए बनाया गया था।
इस विषय पर जब बताना पद्मेश न्यूज़ ने नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की तो किसी से भी संपर्क नहीं हो सका।