वारासिवनी पुलिस ने गांजा तस्करों को धर दबोचा

0

वारासिवनी थाना अंर्तगत अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये तीन में से दो अपराधियों की धरपकड़ की गई है। यह धरपकड़ मेहंदीवाड़ा से हुई है जिसमें दो व्यक्ति तो पुलिस की गिरफत में आ गये वही एक व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस ने इस कार्यवाही को १७ फरवरी को अंजाम दिया। पुलिस को मिली मुखबिरी सूचना पर यह कार्यवाही घेराबंदी कर की गई है। जिस पर पुलिस ने चैनलाल पिता स्वर्गीय नेतलाल बोपचे उम्र ४२ वर्ष निवासी वार्ड नं.१ किरनापुर व चित्रांश उर्फ ओम पिता गजेन्द्र  श्रीवास्तव उम्र १९ निवासी बैगा मोहल्ला  वार्ड नं.४ वारासिवनी का निवासी है। वही फरार आरोपी बिट्टू उर्फ निलेश नागेन्द्र निवासी वार्ड नं १३ वारासिवनी का निवासी है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस ने चैनलाल पिता स्वर्गीय नेतलाल बोपचे किरनापुर निवासी व चित्रांश उर्फ गजेन्द्र श्रीवास्तव से ३ किलो ५ सौ १६ ग्राम गांजा पकडा गया है। जिन पर अपराध क्रमांक ६३/२०२३ के तहत धारा ८/२० एनडीपीसी एक्ट कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।  वही मामले की गंभीरता को देखते हुये माननीय न्यायालय से उनकी रिमांड मांगी जायेगी ताकी जिले में सक्रिय गांजा पदार्थ के अवैध परिवहन में शामिल लोगो का खुलासा किया जा सके। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने १८ फरवरी को न्यायालय में पेश करने के पूर्व एक प्रेसवार्ता ली। जिसमें उन्होने बताया की यह लोग छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र उड़ीसा किसी भी स्थान से गांजा ला सकते है जिसकी कीमत करीब ७० हजार रूपये है। एक आरोपी फरार है जिसकी धरपकड़ के लिये जानकारी जुटाई जा रही है। १७ फरवरी की शाम को उन्हे इस बात की जानकारी लगी थी की गांजे की खेप बालाघाट जिले में पहुॅचाई जा रही है। यह सूचना हमारे विश्वस्त मुखबिर ने दी थी जिस पर हमने नाकेबंदी कर उनकी पेशन प्रो हिरो होंडा गाड़ी क्रमांक एमपी ५० एमएच ५६८९ से अवैध गांजे का परिवहन कर रहे है लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया वही दो आरोपी हमारी गिरफत में है जिन्हे न्यायालय में पेश कर उनकी रिमांड ली गई है। वही जो आरोपी फरार है संभवता वो भी एक दो दिन में गिरफतार हो जायेगा। यह सम्मूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में प्रभारी एसडीओपी श्रीमती माणक मणी कुमावत, थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान, उपनिरिक्षक योगेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दारा सिंह बघेल, कौशल शर्मा, आलोक बिसेन, लक्ष्मण सपाटे, पप्पू उईके, प्रमोद झारिया, राम रावेट, अंकुर गौतम, का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here