खैरलांजी संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संगठन की हड़ताल कर रहे सभी ने शरीर और हाथों पर स्लोगन लिखकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाने का प्रयास किया। इस दौरान जहां पुरुष कर्मचारियों द्वारा शरीर और टी शर्ट पर मांग रूपी स्लोगन लिखकर तो वहीं महिला कर्मचारियों द्वारा हाथ पर मेहंदी के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाने का प्रयास किया। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय के सभी शासकीय कार्यालयों में गुरुवार को ताला जड़ा रहा। सभी ने संयुक्त मोर्चा संगठन की मांगो को जायज ठहराया और समर्थन में सभी अधिकारी.कर्मचारी १ दिन का सामुहिक अवकाश लेकर कार्य से विरक्त रहे। कार्यालय में कार्यालय प्रमुख के नही पहुंचने के कारण अधिकतर शासकीय कार्य नही हो पाए और आम जनता को कार्यालय पहुंचकर वापस जाना पड़ा। इस अवसर पर तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय,बीआरसी कार्यालय में ताला जडा रहा और अधिकरी कर्मचारी कार्यालय नही पहुंचे। इस दौरान वे ही अधिकरी कर्मचारी कार्यालय पहुंचे जिन्होंने की अवकाश नही लिया था और जो कि आउट सोर्सिंग के अंतर्गत कार्यरत है। इस अवसर पर इन्ही उपरोक्त लोगों के भरोसे कार्यालय का कामकाज होता रहा।

चौकीदार बाबूलाल बिसेन को दिया समर्थन
इस दौरान १२ जुलाई से नियमितीकरण की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के बाजू में अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बाबुलाल बिसेन को उनके टेंट में पहुंचकर संयुक्त मोर्चा संगठन द्वारा अपना समर्थन देकर उनका हौसला बढाया गया। इस दौरान सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र चित्रिव,संयुक्त मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र बागडे सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में होंगे शामिल
शुक्रवार को सभी अधिकारी कर्मचारी जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। जिसमें सभी १० जनपद पंचायतो से हड़ताली कर्मचारी पहुंचकर मांगो को बुलंद करने का प्रयास करेंगे।