नगर के रानी अवंती बाई स्टेडियम में अंतराज्र्यीय डांस प्रतियोगिता, फैशन शो का मिस एंड मिसेज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल की मौजूदगी में किया गया। इस कार्यक्रम में मिस वारासिवनी २०२३ के परिणाम में विजेता मिस क्रष्णा खरवाडे भंडारा महाराष्ट्र, प्रथम रनरअप यामिनी धूमने वारासिवनी, द्वितीय रनरअप मुनाजा खान बालाघाट, मिसेज वारासिवनी २०२३ विनर आर्षया विनय नयनवानी बालाघाट, प्रथम रनरअप दिप्ती कस्त्री सरिता भीमटे वारासिवनी, बेस्ट मुस्काहट रजनी सिंह बालाघाट को प्रदान किया गया। फैशन शो के जजो में प्रीत गुरूनानी, पूजा वारयानी, सिम्मी जम्बानी, डांस प्रतियोगिता के जजो में शंशाक सूर्यवंशी बालाघाट, आकाश बिलासपुर, ऐश्वर्य निकोन नागपुर रहे है। इसी तरह ग्रुप एवं डू इट डांस प्रतियोगिता में विजेता हाई सर्वेलियंस गोदिंया, द्वितीय एफ डी,पीएसडी ग्रुप नागपुर, द्वितीय रनरअप एसएस ब्रदर बिलासपुर, दिपक एंड प्रंशात भिलाई ,जेस साहू बिलासपुर, प्रभात टेप दूर्ग, सौम्या ददमाल नागपुर, वी माइनर रायपुर, जेनी यादव मुंगेली को भी नगद की राशि से पुरस्कत किया गया। इस दौरान विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि वारासिवनी की जमीन में ही कुछ एैसा है कि हमेशा अलग हट कर कार्य होता है। यह पहले से ही देखा जा रहा है। हमारी तीसरे नंबर की टीम आज सांस्क्रतिक, संगीत आदि विषयो में मजबूती से कदम बढ़ा रही है। श्री जायसवाल ने कहा कि वारासिवनी में सालो पूर्व के बेहद सफ ल कार्यक्रम नाच कार्यक्रम के बाद इसी टीम का नगरवासी इंतजार भी कर रहे थे। आज अपार समुदाय के बीच बडे बडे दिग्गज कलाकारो के बीच छोटे छोटे बच्चो ने भी सराहनीय कार्य किया है। बडे बडे महानगरो के स्टेज शो का लाईव नजारा हम अपने नगर में देख पा रहे है। अंतर्राज्यीय डांस प्रतियोगिता के साथ फैशन शो, मिस एंड मिसेज वारासिवनी का यह कार्यक्रम सफलता के नये पैमाने को साबित कर रहा है। श्री जायसवाल ने कहा की जब वारासिवनी में अंतर्राष्टीय क्रिकेटर संदीप पाटिल, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर आ सकते है तो डांस का राष्र्टीय कार्यक्रम भी जल्द आयोजित हो सकता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल,पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता दांदरे, श्रीमती मधू जायसवाल, संदीप मिश्रा, धर्मु जोशी, सुनील जायसवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में शूभम जावरे, जुफेन खान, नमन यासने, सुमीत कोल्हे, शुभम जागने, विक्रांत पचोरी, नेहा, अदिती बैस, मौली मिश्रा, श्रेया बैस, डाली खैरवार, सागर केलकर, अभिषेक केलकर,लोरी जोशी, अनुष्का जोशी, शुभ जोशी, यश जागंजुडे, प्रदीप जोन, राकेश पवार सराहनीय योगदान रहा।