वारासिवनी में होगा राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन – राजेश पाठक

0

नगर के कटंगी रोड स्थित समाज सेवी संजय सिंह कछवाहा के फार्म हाउस पर 18 फरवरी को समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें 27 मई से प्रारम्भ होने वाले प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह टूर्नामेंट वारासिवनी में आयोजित किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के बारे में विस्तृत अपनी बातें रखी।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक ने कहा कि उनके जिला कबड्डी संघ के द्वारा पिछले 20 वर्षों में 5 बार सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने का बालाघाट को सौभाग्य मिला है। ऐसे में 5 बार नेशनल खेलने वाली टीम का चयन बालाघाट में हुआ है जिसको लेकर समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा की इच्छा थी कि वारासिवनी में एक बार यह आयोजन किया जाये। जिस पर सभी से चर्चा की गई और सहमति बनी की 27 मई से 30 मई तक चार दिवसीय सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन वारासिवनी में कराया जाएगा।

श्री पाठक ने कहा कि यह राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता चार दिवसीय होगी जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर भोपाल जबलपुर जैसे अनेकों जिले कि करीब 40 से 45 टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेगी। जिसको लेकर प्रदेश कबड्डी संघ से भी बात हुई है इसमें नेशनल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी महिला सीनियर टीम भी उपस्थित होगी।

श्री पाठक ने कहा कि वारासिवनी में समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा के द्वारा बीते 20 वर्षों से दुर्गा उत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है जो स्वयं संभाग में अपनी अलग छाप रखता है। इसी प्रकार से 30 मई को फाइनल होने के बाद विजेता उपविजेता और रनरअप सहित खेल प्रेमी व अधिकारियों सहित क्षेत्र की जनता की उपस्थिति में जैसी परिपाटी रही है 50,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में उसे दौहराय जायेगा। जिसमे रंगारंग कार्यक्रम कर टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा जिसमें बड़े बड़े कलाकार आएंगे जिसके आगामी समय में जानकारी दे दी जाएगी। ऐसे में बालाघाट ही नहीं आसपास के अनेकों जिलों से लोग यह कार्यक्रम व टूर्नामेंट को देखने के लिए आयेगे और लोगों से जिला व प्रदेश कबड्डी संघ की ओर से अपील है कि वह इस प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

श्री पाठक ने कहा कि शिवरात्रि पर सर्व ब्राह्मण समाज की एक लंबी मांग थी कि उनका स्वयं का परशुराम भवन बालाघाट में बने जिसको लेकर बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने समाज के लोगों को बुलाया। जिसमें महिला अध्यक्ष संध्या दीक्षित और अन्य पदाधिकारियों के साथ हम उपस्थित हुए जिसके बाद मोती नगर गोकुलधाम पहुंचे जहां पर 5000 स्क्वायर फीट भूमि जो बंटू पारधी और उनकी टीम के नाम पर है वह गौरीशंकर बिसेन के द्वारा समाज को दान करवा कर तत्काल भूमि पूजन किया गया। जहां पर बंटू पारधी के द्वारा घोषणा की गई कि आगामी 10 दिनों में ब्राह्मण समाज के नाम से रजिस्ट्री कर दी जाएगी और इस बात की विधायक बिसेन में चिंता की और समाज को इतनी बड़ी सौगात दी है जिसके लिए विधायक गौरीशंकर बिसेन सहित समस्त दानदाताओं का समाज की ओर से आभार।

समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा ने कहा कि वारासिवनी क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का हमारा प्रयास है और पिछली बार सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की गई थी। हमारी कोशिश थी कि वारासिवनी में प्रदेश स्तरीय आयोजन करवाया जाए क्योंकि वारासिवनी का खेल को लेकर पुराना अपना इतिहास रहा है। यहां पर क्रिकेट के बड़े आयोजन होते हैं पर यहां के पुराने खेल हॉकी और कबड्डी का कई वर्षों से आयोजन नहीं हुआ। जबकि यहां पर बहुत बड़ा क्लब ईगल स्पोर्टिंग क्लब है जिसके वह अध्यक्ष है परंतु इस बार प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसमें महिला टीम अपने खेल का जोहर दिखाएगी व उनका सिलेक्शन होने पर वह राष्ट्रीय खेलेगी। हॉकी में दिक्कत रही है परंतु हमारा प्रयास रहा है कि हॉकी और कबड्डी के मैच यहां पर हो। हम अभी प्रयास कर रहे हैं की हॉकी के गोल्ड कप टूर्नामेंट यहां पर करवाए जाये जिसके लिए हमने कई बार बोला तो है पर आयोजन नहीं हो पाया परंतु वर्तमान में भी हमारा प्रयास है कि मई के पहले वह आयोजन किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here