वारासिवनी मेढक़ी मार्ग पर सडक़ किनारे फंस रहे वाहन

0

वारासिवनी से मेंढक़ी मार्ग के सडक़ किनारे ैडाली गई मुरूम परेशानी का सबब बन गई है। हालांकि यह डाली गई मुरूम नही मिट्टी है। ५ व ६ दिसंबर की हुई बारिश की वजह से इस मार्ग पर सडक़ किनारे बड़े वाहन फंसने तक की बात कही जा रही है। वही छोटे वाहन भी फ्सिलकर इनके सवार घायल हो रहे है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग का निर्माण दो माह पूर्व ही हुआ है मगर मार्ग की साईड़ सोल्डरिंग मिट्टी नुमा मुरूम से हुई है जिसकी वजह से दो दिन से हो रही बरसात की वजह से लोगो को आवागमन मे परेशानी उठानी पड़ रही है।
२ से ३ वाहन फंसने की है जानकारी – महेश नेवारे
इस संबंध मे ग्रामीण महेश नेवारे ने पद्मेश को बताया कि सुबह से लेकर अभी तक दो से तीन वाहन फंसने की जानकारी उन्हे लगी है। जिसे अन्यत्र संसाधनो से निकाल लिया गया है। हम जब भी अपने दोपहिया वाहन लेकर निकलते है तो हमे बड़े वाहन निकलने के दौरान अपने वाहन नीचे सडक़ किनारे उतारना पड़ता है। फिर पुन: सडक़ पर लाने के लिये हमे काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हम चाहते है कि वारासिवनी से मेंडक़ी तक मार्ग का चौड़ीकरण हो साथ ही सडक़ किनारे अच्छी मुरूम डाली जाये ताकि लोगो को आवागमन मे परेशानी न हो।
सुबह लग गया था जाम – शुभम कुंभले
इसी तरह शुभम कुंभले ने पद्मेश को बताया कि ६ दिसंबर के दिन २ बस व १ ट्रक वारासिवनी से मेंडक़ी मार्ग पर फंसा था। जिसकी वजह से मार्ग पर सुबह के दौरान जाम लग गया था। जेसीबी व टे्रक्टर ने इन्हे निकाला है। जिसके बाद यातायात बहाल हुआ है। हमेशा पानी आने के दौरान यह स्थिति निर्मित होती है। कई बार हम छात्र लोग बड़े वाहन आते है तो अपनी साईकिल नीचे उतार लेते है जिसकी वजह से हम कीचड़ मे सन जाते हे। हम यही चाहते है कि मार्ग का चौड़ीकरण हो साथ ही मार्ग के आजूबाजू गड़े युक्त मुरूम डाली जायेद्ध
पंचायत के माध्यम से लिखेंगे पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र – योगेश टेकाम
इस संबंध मे ग्राम पंचायत कोस्ते के सरपंच योगेश टेकाम ने पद्मेश को बताया कि ६ दिसंबर को कुछ वाहन फंसने की जानकारी उन्हे भी है। हम पंचायत के माध्यम से एक पत्र पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखेंगे की वो इस और ध्यान दे। क्योकि कुछ माह पूर्व ही इस सडक़ का निर्माण हुआ है। हम चाहते है कि मार्ग पर यातायात काफी सुलभता के साथ हो इसके लिये हम प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here