वारासिवनी : लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव !

0

वारासिवनी  (पदमेश न्यूज)।  वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकाड़ी के जंगलटोला निवासी सुरेश सूर्यवंशी का शव मंगलवार की सुबह गांव के जंगल मे मिलने से  सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश पिता छन्नूलाल सूर्यवंशी निवासी जंगलटोला टेकडी ३५ वर्षीय जो ड्राइवर का काम करता था वह १३ अगस्त की सुबह घर से अचानक कहीं चले गया उसके बाद देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार जनों के द्वारा उसकी गांव में रिश्तेदारों में पतासाजी की गई परंतु कहीं भी पता ना चलने पर मंगलवार को गुम इंसान की सूचना देने के लिए थाने मे आने वाले थे। तभी सुबह ग्राम के कुछ व्यक्ति लकड़ी के लिए जंगल की ओर गए तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल ग्राम प्रधान को दी जिन्होंने लापता व्यक्ति सुरेश सूर्यवंशी के भाई महेश को बुलाया और उसके साथ जंगल की ओर जाकर देखा तो वह मृत व्यक्ति महेश का भाई था। जिसकी सूचना तत्काल वारासिवनी थाने में दी गई जिस पर पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा व आवश्यक कार्यवाही कर वारासिवनी पोस्टमार्टम ग्रह  में लाकर पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। चर्चा में उप निरीक्षक शशांक राणा ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि टेकाड़ी के जंगल में किसी व्यक्ति का शव मिला है। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये बालाघाट मुख्यालय से एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया । जहां एफएसएल टीम  की अधिकारी श्रीमती गौतमा मेश्राम , एएसआई मनोज तरवरे एवं पुलिस फोटो ग्राफर लोकेश चौकसे एवं डॉग स्क्वायड द्वारा मौके पर पहुॅच कर घटना स्थल एवं आसपास का बारिकी से निरीक्षण किया।  जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर अग्रिम जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here