वारासिवनी विकासखंड में बने १० परीक्षा केन्द्र

0

१ व २ मार्च से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा दसवी व कक्षा बारहवी की परीक्षाये प्रारंभ कर दी जायेंगी। पूरे जिले में जिसके लिये करीब १३२ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें वारासिवनी विकासखंड में १० परीक्षा केन्द्र को चयनित किया गया है जहां कक्षा दसवी व कक्षा बारहवी की बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिये तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में नगर में ३ परीक्षा केन्द्र जिसमें सीएम राइज टिहलीबाई, कमला नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झालीवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गर्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कायदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुदबुदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकेरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंडकी का नाम शामिल है। जहां पर परीक्षा संबंधी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त दिशा निर्देश पर कर रहे तैयारी – बीईओ

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये बीईओ आरएस मर्सकोले ने बताया की हमारे द्वारा पूरे दस परीक्षा केन्द्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा जो प्राप्त दिशा निर्देश मिले है उनकी तैयारी केन्द्रो में की जा रही है। वारासिवनी विकासखंड अंर्तगत १० परीक्षा केन्द्र बने है फिलहाल में यहा नही बता सकता की किस केन्द्र में कितने परीक्षार्थी शामिल होंगे। नगर में ३ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है वही क्षेत्र में ७ परीक्षा केन्द्र है जहां १ व २ मार्च से बोर्ड की कक्षा दसवी व बारहवी की परीक्षा संपन्न कराई जायेगी।

नकल रोकने ३ उडऩ दस्ते दल का हुआ गठन

बीईओं श्री मर्सकोले ने बताया की इस दौरान परीक्षा का पर्चा विद्यार्थियों को कुछ समय  पूर्व दिया जायेगा। वही नकल रोकने के लिये ३ उडऩ दस्ते का गठन किया गया है। जिसमें एक उडऩ दस्ता विकास खंड स्तर पर दूसरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की तरफ से और तीसरा उडऩ दस्ता जिला मुख्यालय की तरफ से बनाया गया है। यह तीनों ही दस्ते कभी भी किसी भी केन्द्र में पहुॅचकर परीक्षा का जायजा ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here