वारासिवनी तहसील मुख्यालय स्थित कालेज चौक के पास 18 फरवरी को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार बीए द्वितीय वर्ष नियमित अध्ययनरत छात्र सौरभ डहरवाल पिता महेश डहरवाल उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई थी। जिसके विरोध में 19 फरवरी को भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कालेज परिसर के भीतर जमकर हंगामा किया गया।
शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय प्राचार्य के नाम 3 सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रवीण पन्द्रे को सौंपकर महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ घट रही घटनाओं में महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही में सुधार करने की मांग की है।
3 घण्टे चले इस घटनाक्रम में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्र-छात्राओं में आक्रोश को देखते हुए। पुलिस प्रशासन को कॉलेज परिसर में आकर सुरक्षा प्रदान करनी पड़ी। दौरान उपस्थित छात्र संघ छात्र छात्राओं ने कालेज में चल रही अनियमितताओं को लेकर अपनी परेशानी कुछ इस तरह से बताई।