मिशन २०२३ विधानसभा चुनाव के तहत वारासविनी में भाजपा और कांग्रेस के बीच हुये कांटे के मुकाबले के दौरान जीत हार के आंकड़े का बाजार वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में काफी गरम रहा। सुबह ८ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान जैसे जैसे वारासविनी सीट पर रूझान आ रहे थे। वैसे वैसे जीत हार के नये नये आंकड़े वारासिवनी क्षेत्र में जनता के बीच चर्चा का विषय बन रहे थे। हर पल पल आ रहे नये नये आंकड़े के मुताबिक कांग्रेस और भाजपा में जीत हार को लेकर संशय बना हुआ था। जनता की निगाहें इसलिये भी इस विधानसभा सीट में लगी थी क्योंकि इस विधानसभा से प्रदेश सरकार के कद्दावर नेता चुनाव लड़ रहे थे। वहीं उनके खिलाफ जो कांग्रेस प्रत्याशी विवेक पटेल चुनाव लड़ रहे थे वहीं पहली मर्तबा कांग्रेस प्रत्याशी नपा अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर चुके थे और इस दौरान उनके द्वारा कराये गये कार्य जनता के बीच काफी सराये गये थे। ऐसे में वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा के साथ ही पूरे प्रदेश के लोगो की इस सीट पर नजर लगी हुई थी। हालांकि दोपहर के बाद जब पूरे ५ विधानसभा की स्थिति साफ हो गई और जो रूझान सामने आये उससे कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह काफी कुछ स्पष्ट हो गया। देर शाम तक तो वारासिवनी में यह खबर तक आ गई की वारासिवनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी १००३ मतो से जीत गये और मतगणना केन्द्र में भाजपा ने अपनी हार पर कोहराम मचा दिया। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की खबर काफी तेजी से पूरे क्षेत्र में दौड़ी जिसके बाद लोगों का एक दूसरे को फोन घनघनाना शुरू हुआ और इस जीत हार की पुष्टि की जाने लगी। लेकिन जैसे ही कुछ देर बाद यह खबर आयी कि मतगणना केन्द्र में पुन:काऊं टिग की जा रही है तो लोगों को इस बात पर संशय लगने लगा कि जो खबर भाजपा के पक्ष में आ रही है शायद यह खबर गलत साबित हो सकती है और देखते ही देखते कुछ देर बाद यह खबर आयी की कांग्रेस प्रत्याशी विवेक पटेल ने १००३ मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल को शिकस्त देकर अपना कब्जा बरकरार रखा है। लेकिन जब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नही हुई किसी ने भी विश्वास नही किया। मगर जैसे ही इस खबर को आधिकारिक मुहर लगी नगर में बैठे कांग्रेस समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्र मनाया। बहरहाल सुबह से परिणाम जानने की लगी यह उत्सुकता देर शाम को जनता के बीच समाप्त तब हुई जब आखिरी परिणाम के रूप में आये वारासिवनी सीट पर जीत हार का फैसला हुआ।
६ विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई सम्पन्न
बालाघाट जिले के ६ विधानसभा चुनाव की मतगणना ३ दिसंबर को बालाघाट स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में संपन्न हुई । जिसमें वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक ११२ का मतगणना १७ राउंड में सम्पन्न हुई किंतु कांग्रेस और भाजपा की रिटोटलिंग की मांग के कारण परिणाम सामने नही आ पाया है। तीन बार के कांग्रेस और १ बार निर्दलीय विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल एवं पूर्व नपाध्यक्ष रहे कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल के मध्य कशमकश भरा चुनाव रहा। जिसमें निर्वाचन आयोग की अधिकृत घोषणा के बाद ही स्पष्ट हुआ कि विधायक का ताज विवेक विक्की पटेल को मिला। मतगणना सुबह ८ बजे प्रारंभ हुई थी जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला होने के साथ ही प्रति राउण्ड में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल आगे चल रहे जिसके १६ वां राउंड में विवेक पटेल ने ३३४ मतों की बढ़त बनाई पर कांग्रेस और भाजपा की मांग पर रिटोटलीग में परिणाम में १००३ मतो से विवेक पटेल विजयी रहे इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों मेें हर्ष व्याप्त है।
कांग्रेस कार्यालय में मनाई गयी खुशी
नगर के बालाघाट रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जीत के प्रति अस्वस्थ होते हुए आतिशबाजी एवं नृत्य कर जमकर खुशी मनाई गयी। इस दौरान क्षेत्र के लोगों के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में सुबह से कार्यकर्ता की भीड़ लगी रही। परंतु जैसे ही शाम को वह जीत के लिए अस्वस्थ हुए उसके बाद उन्होंने कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की। वहीं डीजे की धुन पर चुनावी गीतों में जमकर नृत्य किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।