स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा शनिवार को मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ६ सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लंबे समय से कोविड.१९ वैक्सीनेशन कार्य व अन्य कार्यों को लेकर तुगलकी फ रमान जारी किए जा रहे हैं जिसका सीधा असर विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों पर पड़ रहा है और यह सेवा शर्त के विरुद्ध है। जिसमें मुख्य रुप से है रविवार को वैक्सीनेशन करवाना और अभी जो एक नया आदेश आया है कि कृष्ण जन्माष्टमी को भी कोविड.१९ टीकाकरण किया जाना है जबकि उस दिन शासकीय अवकाश रहता है और वैक्सिनेशन कार्य में अधिकतर महिलाएं कार्यरत है जिनके घरों में यह पर्व मनाया जाता है। जो हिंदू धर्मावलंबियों का एक बड़ा पर्व है कृष्ण जन्माष्टमी परंतु शासन ने जो आदेश जारी किया है उसका तो हम बहिष्कार करते है आगे और कई प्रकार की हमारी समस्याएं हैं जैसे शासकीय अवकाश रविवार एवं अन्य त्योहारों के अवकाश के दिवस जो टीकाकरण कराया जा रहा है वह बंद किया जाये। टीकाकरण का समय सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक निर्धारित किया जाए और इसमें लंच टाइम का भी निर्धारण हो जो पूर्व में नहीं था और ५ बजे के बाद किसी प्रकार का टीकाकरण कार्य नहीं किया जाएगा। लगातार केंद्रों में भीड़ बढ़ती जा रही है जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि कल को किसी विवाद में अधिकारी कर्मचारियों को दिक्कत ना हो सके। मानव संसाधन विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीनेशन व वेरीफाय को सबसे १०० से ज्यादा हितग्राहियों का टीकाकरण का लक्ष्य ना दिया जायें। संविदा कर्मचारियों को कोविड.१९ का इन्सेन्टिव्ह वेतन के साथ जो दिया जाता है वह नियमित कर्मचारी को भी दिया जाए क्योंकि दोनों तो समान कार्य कर रहे हैं। और सबसे मुख्य मांग ग्रामीण क्षेत्रों में जो वैक्सिनेशन कार्य करवाया जा रहा है ऐसे दूरगामी स्थानों पर नेटवर्क की सुविधा अधिकतम नहीं होती है जिसके कारण टीकाकरण में काफ ी परेशानी होती है इसके लिए कोई व्यवस्था शासन से निर्धारित करवाई ंजाये। इन ६ सूत्री मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है और सभी मांगों को पूर्ण कराने की मांग की गई है। चर्चा में के के पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लिए शासन के द्वारा अजीबोगरीब फ रमान जारी किए जा रहे हैं । जिसमें नया आदेश दिया गया है कि कृष्ण जन्माष्टमी जो शासकीय अवकाश है उस दिन भी कोविड.१९ टीकाकरण किया जाएगा जबकि हिंदू धर्मावलंबियों का एक बड़ा त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी ऐसे में टीकाकरण करना असंभव है। जिसका हम बहिष्कार करते हैं वही शासकीय अवकाश रविवार को भी टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया केंद्र में वैक्सीन खत्म होते तक टीकाकरण करने और इस शेड्यूल में लंच टाइम का कोई जिक्र नहीं है। ऐसे कई प्रकार के निर्देश दिए गए हैं जिससे सभी अधिकारी कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहा है। श्री पांडे ने बताया कि इस प्रकार से जो आदेश निकाला जा रहा है इससे सभी परेशान हैं और लोगों को आगे चलकर बहुत परेशानी होगी इसलिए शासन से मांग है कि वह शासकीय अवकाश रविवार और त्योहारों के अवकाश पर टीकाकरण बंद करें । सुबह ९ से शाम ५ बजे तक का समय निर्धारित किया जाए जिसमें लंच टाइम भी रखें और केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त रखें और जो ग्रामीण क्षेत्र है वहां के लिए व्यवस्था निर्धारित की जाये। जिससे कि स्वास्थ्य कर्मी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर बिना किसी तनाव के सारे कर सकें।