श्री सद्गुरू कबीर कोष्टी समाज उन्नति परिषद वारासिवनी द्वारा में 23 अगस्त को भुजलियां पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्थानीय कबीर कुटी में शाम 4 बजे कबीर साहेब का निशान चढ़ाने के बाद झंडा वंदन किया गया।
जिसके बाद समाज की ओर से 12 नव विवाहिता बेटियों को साड़ी प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। जिसके बाद कबीर कुटी से बैडबाजे व डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान छोटी छोटी बच्चियों ने भी भुजलियों से सजी टोकनियां अपने सिर पर धरकर कबीर कुटी मे झालों के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई और भुजली की शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए कबीर घाट के लिये निकली जहाँ नदी के घाट पर भुजली का विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर विगत वर्षों से परंपरा अनुसार गोलीबारी चौक पर भुजली मेला आयोजित हुआ जहां लकड़ी के झूले लगे इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी बच्चे बड़े उत्साह के साथ झूलते रहे वहीं सभी वर्ग के लोग इस मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया। जिसके बाद नव विवाहितायें अपने दोनो ही परिवारों की खुशहाली के लिये ईश्वर से प्रार्थना कर धारण व्रत को तोड़ा।
जिसके बाद कबीर कुटी मे भुजली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।










































