वारासिवनी नगर के वार्ड नंबर 2 के वार्ड वासियों ने मंगलवार को तहसील कार्यालय में पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम का ज्ञापन एसडीएम संदीप सिंह को सौंप कर नियमित रूप से राशन दिलाए जाने के लिए मांग की है। जिस पर तत्काल खाद्य अधिकारी पीएस वल्लाडी के द्वारा हितग्राहियों से चर्चा कर राशन दुकान में पदस्थ कर्मचारियों से चर्चा की और नियमित रूप से राशन दिए जाने के निर्देश दिए।
वार्ड वासियों ने बताया कि हम सभी वार्ड नंबर 2 के वार्ड वासी हैं और हमारी सबसे बड़ी समस्या है कि हमारे यहां राशन वितरण नहीं हो रहा है और अभी पिछले माह दिसंबर और वर्तमान माह जनवरी 2021 का राशन नहीं मिला है जिससे हम गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को जीवन यापन करने में दिक्कतें आ रही है और इस महंगाई में हमें राशन भी नहीं मिल पा रहा है।
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान समीना शेख ने बताया कि लॉकडाउन के समय से राशन वितरण में समस्या आ रही है जिसमें राशन वितरण करने वालों के द्वारा कहा जाता है कि आपका आधार नहीं है कभी फिंगर नहीं मिल रहा है तो कभी मशीन बंद है बोलकर वापस कर देते हैं।वार्डवासी अमान मेमन ने बताया कि समय पर हमें राशन नहीं मिल पा रहा है जबकि हम सभी मजदूर वर्ग के लोग हैं साथ ही कई विधवा महिलाएं भी है।वार्डवासी गौरी कामडे के अनुसार 3 माह से राशन नहीं मिला है और। ऐसे में बहुत दिक्कत हो रही है और परिवार का पालन पोषण सही तरीके से नहीं हो रहा है जिसकी शिकायत करने आए थे।पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख ने बताया कि वार्ड नंबर 2 के लोग एसडीम कार्यालय आए थे यह सभी रिक्शा कॉलोनी के निवासी और मजदूर वर्ग के लोग हैं जिन्हें पीडीएस प्रणाली में अनियमितता होने से दिक्कत थी जो अपना पक्ष रखने के लिए आए थे। जिस पर खाद्य निरीक्षक से चर्चा कर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि अनियमितता में सुधार कर सभी को राशन दिया जाएगा।