शहर के वार्ड नंबर 10 स्थित पुराने मटन मार्केट की ओर से 300 मीटर मेन रोड की ओरसीमेंट कंक्रीट सी.सी रोड बीते कुछ दिन पूर्व से बनाई जा रही थी , किंतु अभी कुछ दिनों से इस रोड का निर्माण कम बंद है जिसको लेकर वार्ड नंबर 10 में अलग-अलग जन चर्चा चल रही है, कोई कह रह है कि यह रोड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार होने की वजह से, इस रोड का निर्माण काम रोक दिया गया है ,तो कोई नगर पालिका पर आरोप लग रहा है कि नगर पालिका द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीका से शहर में निर्माण कार्य किया जा रहे हैं, तो कोई कह रहा है की हमने यहा पर भाजपा के एक जनप्रतिनिधि को यहाँ पर यह कहते हुये सुना है की इस वार्ड में भाजपा को वोट कम मिला है जिस कारण यहाँ रोड़ नही बनाना है , और काम को बंद कर दो, इस प्रकार की जन चर्चाये चल रही है
आपको बता दे की शहर के वार्ड क्रमांक 10 में पुराने मटन मार्केट से मेन रोड तक 300 मी दूरी की एक सीमेंट कंक्रीट सी सी रोड का निर्माण नगर पालिका द्वारा कायाकल्प योजना के फेस वन में की जा रहा है किंतु इस रोड का हो रहा निर्माण काम को अचानक बंद कर दिया गया , जब काम एक से दो दिन तक आगे नहीं बढ़ा तो वार्ड में अनेक प्रकार की जन चर्चा चलने लगी कि आखिरकार चुनाव के बाद ऐसा क्या हुआ कि यह रोड बनते- बनते कुछ दूरी पर जाने के बाद बंद क्यू हो गई, तो कुछ लोगों के द्वारा यह कहा जाने लगा कि नगर पालिका के द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाकर यह रोड को निर्माण से रोक दिया गया है, तो कोई कह रहा था कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में वार्ड नंबर 10 से भाजपा को कम वोट मिले हैं, इस वजह से इसका काम नगर पालिका द्वारा रुकवा दिया गया है, और कुछ लोग तो यह भी कह रहे थे कि उन्होंने एक भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा यह कहते हुए भी सुना है कि इस रोड का निर्माण कम रुकवा दो क्योंकि वार्ड नंबर 10 में भाजपा को वोट नहीं किया गया है इस लिये है रोड़ नही बनी चाये और काम बंद करवाया गया है ,
हालांकि जब हमने इस विषय को लेकर नगर पालिका के इंजीनियर स्वप्निल जैन से अनौपचारिक चर्चा में बात की तो उनके द्वारा यही बताया गया कुछ कारण वस रोड का काम कुछ दिन के लिए बंद किया गया था और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा
चक्का जाम की बना ली थी वार्डवासियों ने रणनीति-
कुछ वार्ड वासियों ने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा पर अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने यह भी कहा कि चाहे रोड के निर्माण काम को रोकने का कारण जो भी हो, लेकिन वार्डवासियों के द्वारा यह रणनीति बना ली गई थी कि यदि नगर पालिका रोड के काम को आगे नहीं बढ़ती है, तो सभी वार्ड वासी चक्का जाम कर रोड के निर्माण काम को शुरू करवाएंगे, किंतु उन्हें नगर पालिका से दो दिनों का आश्वासन मिला कि दो दिनों बाद रोड के काम को चालू कर दिया जाएगा ,तो उन्होंने चक्का जाम करने की रणनीति को हटा दिया
पार्षद नहीं दे रहे ध्यान-
कुछ वार्ड वासियों द्वारा अनौपचारिक चर्चा में यह भी बताया गया कि जिस प्रकार से वार्डवासी और बाकी लोग रुके हुए, रोड के निर्माण काम को आगे बड़ने के लिए लगे हुए हैं, किंतु जिस प्रकार से पार्षद का सहयोग उन्हें मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है ,इस कारण से भी वह अपनी बात नगर पालिका में नहीं रख पा रहे हैं ,जबकि ऐसे विषयों में पार्षद को आगे आना चाहिए ,किंतु वह आगे नहीं आ रहे हैं और उन्हें सहयोग नहीं कर रहे हैं
जल्द ही रुके हुए काम को आगे बढ़ाया जाएगा- भारती ठाकुर
जब हमारे द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर से इस विषय को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने तो कुछ नही कहा पर अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने यह अस्वस्थ कराया है कि नगर पालिका द्वारा कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है और जल्द ही रुके हुए रोड के काम को गति देते हुए आगे बढ़ाया जाएगा