नगर के वार्ड नं.१ स्थित पहुॅच मार्ग पर बनी पुलिया बीते १ माह से कुछ अधिक समय से भारी बारिश के दौरान बह गई। जिससे वार्ड के इस हिस्से में रहने वाले लोग दोपहिया वाहन या पैदल ही अपनी यात्रा से अपना सफर तक कर है। हालांकि नगर पालिका परिषद ने पुलिया के हिस्से मे बैटिकेङ्क्षटग लगा दी है। वार्डवासियो का कहना है कि जब से पुलिया का आधे से अधिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। तब से आवागमन में कई परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में न तो स्कूल की बसे व गैस वाहन सहित अन्य वाहन तक उनके मोहल्ले में नही पहुॅच पा रहे। बकायदा उन्होने इस मामले की शिकायत भी नगर पालिका व उनके वार्ड नं.१ पार्षद को दी है। पदम्मेश को जानकारी देते हुये वार्डवासी आम्रपाली रंगाले ने पदम्मेश को बताया कि इस पुलिया के जरिये ही पानी निकासी होता है जिसमें वार्ड वार्ड नं.२ का पानी सबसे अधिक इस पुलिया से होकर गुजरता है। बीतेे १ से २ माह पूर्व यह पुलिया का आधा हिस्सा गिर गया है। जिसकी वजह से दोपहिया वाहन या पैदल ही आना जाना करना पड़ रहा है। हम लोग काफी परेशानी में है इस और नगरपालिका को ध्यान देना चाहिये। वही इसी मोहल्ले के रहवासी सचिन बंसोड़ ने पदम्मेश को बताया कि यह नगर का वार्ड नं.१ बीड़ी कालोनी अंर्तगत आता है जिसमे बीड़ी कामगार लोग रहते है। बारिश के पानी के चलते हमारे मोहल्ले के पास बनी पुलिया का अधिकांश हिस्सा पानी जिस स्थान से निकलता है उस स्थान पर गिर गया है। आवागमन प्रभावित है। हम चाहते है कि जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण किया जाये। ताकि आवागमन सुलभता के साथ हो सके।