वार्ड नं.३ रानी दुर्गावती नगर में हुआ चोरी का असफल प्रयास

0

घर के द्वार पर नींबू मिर्ची व चॉवल डालकर भागे चोर वारासिवनी(पदम्मेश न्यूज)। चोरी की वारदाते नगर में सतत रूप से जारी है। ऐसे में पुलिस की गस्ती में सवालिया निशान लगना लाजमी नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस गस्त तो कर रही है मगर अंदर वार्डो में पुलिस बल का गस्ती दल पहुॅच नही पा रहा है। जिसकी वजह से चोर गिरोह सक्रिय हो गया है और वे ऐसे घरो को निशाना बना रहे है जो लोग अपने निवास में जब गहरी नींद में सो जाते है उन्हे दीवार फांदकर निशाना बनाया जाये। ऐसा ही एक मामला नगर के वार्ड नं.३ में हुआ जहां सचिव भोजराज पारधी के नवनिर्मित मकान में चोरो ने दीवार फांदकर कूलर चोरी करने की कोशिश की साथ ही उनके घर के भीतर प्रमुख द्वार के सामने नींबू, चॉवल व हड्डी रख दी। हालांकि चोरो का यह प्रयास इसलिये असफल हो गया क्योकि कूलर सरकने की आवाज आते ही उनकी पत्नी लक्ष्मी पारधी उठ गई और उन्होने तुरंत लाईट जला दी। जिसकी वजह से चोर उल्टे पॉव लौट गये। श्री पारधी द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत थाना में दे दी गई है। इसके पूर्व भी हुई है मोहल्ले में चोरी गौरतलब है कि सचिव भोजराज पारधी के घर के पीछे बने मकान में व सामने के मकान में भी कुछ माह पूर्व अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है। जिस पर इस वार्ड के वासी काफी दहशत में है। खासकर जिस तरह अज्ञात चोरो ने मुख्य दरवाजे के सामने सिंदूर भरा नींबू, चॉवल व हड्डी छोड़कर गये है उससे सभी लोग यह बोल रहे है कि जादू टोना कर चोरी करने घर में आये थे अज्ञात चोर्?

रात्री में १२ बजकर ३९ मिनट की घटना – लक्ष्मी पारधी पदम्मेश को जानकारी देते हुये लक्ष्मी पारधी ने बताया कि उन्हे १२ बजकर ३९ मिनट रात्री पर घर के पोर्च पर ऐसा लगा की कोई कूलर को हटा रहा है। हालांकि इस दौरान कूलर बंद था। अचानक उनकी नींद खुल गई तो उन्होने खिड़की खोलकर देखा और पोर्च की लाईट जलाई तो दो लोग जो पोर्च के अंदर थे वे हमारे गेट को खोलकर भाग गये। इसके बाद मैने अपने पति व अपने बेटे को उठाया जिन्होने आसपास तलाश किया मगर उक्त अज्ञात चोरो का किसी प्रकार से कोई पता नही चला। जिसके बाद हमने तत्काल कूलर को घर के अंदर कर लिया है। वही इसकी शिकायत पुलिस को भी दे दी है।

चोरी करने ही आये थे अज्ञात चोर – हिमांशु पारधी इसी तरह हिमांशु पारधी ने पदम्मेश को बताया कि बीती रात्री हमारे घर चोरी का प्रयास करने के उद्देश्य से कुछ लोग घुसे हुये थे। जो लोग दीवार फांदकर हमारे घर के अंदर आये थे। मगर मम्मी की नींद खुलने के बाद उन्हे पूरे घर की लाईट जला दी जिसकी वजह से वे अज्ञात चोर भाग गये। हमारे घर के सामने पूरा अंधेरा रहता है क्योकि जो स्ट्रीट लाईट है वो बंद पड़ी हुई है। हम चाहते है कि हमारे वार्ड में पुलिस की गस्त के साथ ही प्रतिदिन स्ट्रीट लाईट भी जले। जब मम्मी ने मुझे और पापा को जगाया तो हम लोग बाहर निकले तो देखा कि मुख्य द्वारा पर नींबू मिर्ची व चॉवल अज्ञात चोरों ने रखे थे वही कूलर भी जिस स्थान पर था उस स्थान से हटा हुआ था।
पुलिस की होनी चाहिये रात्री में गस्त – मधु मेश्राम इसी संबंध में पदम्मेश को जानकारी देते हुये श्रीमती मधु मेश्राम ने पदम्मेश को बताया कि मोहल्ले में इस तरह अज्ञात चोर अगर घर की दीवार फांदकर घुसेंगे तो ऐसे में हम सुरक्षित कैसे रहेंगे। मुझे दोपहर में इस घटना की जानकारी लगी की श्री पारधी के घर इस तरह चोरी का प्रयास किया गया है। पहले गोरखा भी आता था मगर अब वो भी नही आ रहा है साथ ही कुछ दिनो से पुलिस की गाड़ी भी गस्त नही कर रही है। जिसके कारण ही अज्ञात चोरो का दल हमारे मोहल्ले में चोरी की वारदाते कर रहा है। हम चाहते है कि पुलिस नगर के प्रत्येक वार्ड में गस्त करे ताकि अज्ञात चोरो द्वारा चोरी या उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास असफल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here