नगर के वार्ड नंबर 10 स्थित गांधी चौक में 16 सितंबर को कान्हा पोला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 10 के पार्षद, नपा सभापति संदीप मिश्रा और मोहित एरपुड़े मित्र गणों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें वारासिवनी नगर के इतिहास में दूसरी बार प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए कान्हा पोला का आयोजन किया गया । जिसमे दर्जनों बच्चो ने अपने लकड़ी के बने नंदी के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। जिन्हें नगर वासियों के द्वारा तिलक लगाकर भेंट स्वरूप चॉकलेट, कुरकुरे, पेन पेंसिल, गमछा, टोपी व अन्य चीजों का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर वासियों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया और उक्त कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। बच्चो द्वारा तरह तरह के वेशभूषा में अपने नंदी देव को सजा कर वह अन्य साज.सज्जा कर लेकर उपस्थित हुये। जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान कर तोरण तोडक़र कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती शशि एरपुड़े, नपा सभापति संदीप मिश्रा, धर्मेंश जोशी, मोनू लिमजे, मदन धार्मिक, सुरेश सोनी, मोहित एरपुड़े,मयूर सेंद्रे, संजय रजक, सोमू शुक्ला, शरद दुबे, नासिर खान, पप्पू गुनाडे, राहिल खान, गौरव चौधरी, अनुराग तिवारी विशाल लोधे, अर्जुन शेखपुरी, अभिषेक चौहान ,वरुण त्रिवेदी, दिनेश बोकड़े सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
नंदी रहे आकर्षण का केंद्र
इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र नन्हे मुन्ने नोनिहालों के द्वारा ले गए छोटे बड़े नंदी जी ने विभिन्न रंगों व वस्तुओं से आकर्षक रूप से सजाया गया था। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर ध्यान खींच रहे थे जो प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र है वही नन्हे मुन्ने बच्चे भी धोती कुर्ता पजामा सहित किसने की वेशभूषा के रूप में कंधे पर गमछा डालें काफी सुंदर प्रतीत हो रहे थे। जहां कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा सभी की जमकर सराहना की गई।
कान्हा पोला को आगामी वर्ष में दी जायेगी भव्यता – संदीप मिश्रा
पद्मेश से चर्चा में पार्षद संदीप मिश्रा ने बताया कि नगर में बच्चों के उत्साह को देखते हुए दूसरी बार कान्हा पोला का आयोजन किया गया है। जिसमें 60 से अधिक बच्चों ने अपने लकड़ी के नंदी को सॉज सज्जा कर लाया है जिनकी उपस्थित जनों के द्वारा पूजा अर्चना कर स्वेच्छा अनुरूप पुरस्कार का वितरण किया गया। जिसमें लोगों ने चॉकलेट कुरकुरे गमछा पेंसिल सहित अनेक चीजें बच्चों को दी और सभी लकड़ी के नदियों का पूजा अर्चन किया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि यह हमारी बहुत पुरानी परंपरा है जो कहीं गुम हो गई थी जिसे पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है और यह मुख्यता महाराष्ट्र की संस्कृति है और निश्चित ही आने वाले वर्ष में भव्य रूप से इसका आयोजन किया जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले वर्ष से मटकी फोड़ और कान्हा पोला कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसे यथासंभव भाव करने का आयोजन किया जाता रहा है और आगामी समय में इस कार्यक्रम को और अधिक भव्यता प्रदान की जायेगी।










































