वार्म-अप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, केएल राहुल और ईशान किशन की धमाकेदार बल्लेबाजी

0

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पहले वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने एक ओवर शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर 189 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिये। राहुल ने 24 गेंदों में 51 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। वहीं ईशान किशन ने 46 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। राहुल के बाद उतरे कप्तान विराट कोहली रंग में नजर नहीं आए और सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर आउट हो गये। लेकिन ऋषभ पंत ने पहले ईशान और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 29 रन बनाये, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल हैं।

इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीता और फिल्डिंग का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये। ओपनिंग करने उतरे जेसन रॉय और जॉस बटलर ने तेज शुरुआत की, लेकिन मोहम्मद शमी ने इन्हें टिकने नहीं दिया और जल्दी पैवेलियन भेज दिया। डेविड मलान भी 18 रनों के निजी स्कोर पर दीपक चाहर का शिकार बन गये। लेकिन इसके बाद उतरे जॉनी बेयरस्टो और लिंविग्स्टन ने टिककर बल्लेबाजी की। बेयरस्टॉ ने 36 गेंदों में 49 रन बनाये, जबकि लिविंग्स्टन ने 20 गेंदों में 30 रन बनाये। आखिर में मोईन अली ने 20 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाये टीम का स्कोर 188 तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं बुमराह ने भी 4 ओवरों में केवल 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवरों में 54 रन दिये और कोई विकेट हासिल नहीं किया।

इस मैच को आधिकारिक दर्जा नहीं दिया गया है, लेकिन यह मैच उन भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें हाल ही में आईपीएल के दौरान फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। उस महामुकाबले से पहले विराट कोहली के लिए टीम संयोजन तय करने के लिए यह वॉर्म अप मैच काफी अहम रहा।

भारत: प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या

इंग्लैंड: प्लेइंग XI

ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टन, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद , मार्क वुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here