विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर की शूटिंग हुई शुरू

0
Actor Navdeep, Co Founder C Space Along With Rakesh Rudravanka - CEO - C Space

विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की टीम ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसमें फिल्म की रीडिंग से लेकर मुहूर्त शॉट तक दिखया गया है। सैम बहादुर में विक्की की अलावा सान्या मलहोत्रा, नीरज काबी और फतिमा सना शेख भी नजर आएंगी। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here