जिले में वन्य प्राणी शिकार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह कुछ लोग वन्य प्राणियों का शिकार उनकी तस्करी के लिए कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मांस के लिए वन्य प्राणियों का शिकार कर आए दिन इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार बढ़ते जा रहे वन्य प्राणियों के शिकार वाले मामले के बीच वन विकास निगम लामता परियोजना के अंतर्गत पादरीगंज सर्किल में मंगलवार को एक मादा तेंदुआ उम्र ढाई साल मृत हालत में मिला। जिसका विद्युत करंट लगाकर शिकार कर समीप के जंगल में फेंक दिया गया था।जानकारी के अनुसार मंगलवार को वनकर्मी पादरीगंज सर्किल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान खेत किनारे जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में था। जिसकी जानकारी वनकर्मी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और डाग स्क्वाड टीम बुलवाई गई। तेंदुआ जिस जगह मृत पड़ा हुआ था डाग उस जगह से सीधे ग्राम देवसर्रा निवासी अमरलाल पिता रूपसिंह वल्के 55 वर्ष के घर में जाकर घुस गया। जिसके चलते वन अमले ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घर में मिला तार और फंदा
बताया जा रहा है कि डाग सूंघते हुए जैसे ही अमरलाल वल्के के घर में गया। वनकर्मियों ने पूरे घर की तलाशी ली। जहा आरोपी के घर से एक तार से बना हुआ फंदा और अन्य जीआई तार बरामद किए गए। आरोपी को वन विभाग ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने तेंदुए का शिकार विद्युत करंट से करना स्वीकार किया।जहां वन अमले ने गिरफ्तार आरोपी पर वन अपराध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से अन्य मामलों और साथियों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
अन्य आरोपियों के नाम भी आए सामने
उधर तेंदुए के शव का अधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के अलावा उसके अन्य साथी भी है।जिनके नामो का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वन अमले द्वारा अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की बात कही जा रही है ।
मामले को लेकर कार्यवाही जारी है- विजय कुमरे
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान वन विकास निगम लामता परियोजना वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे ने बताया कि पादरीगंज सर्किल में खेत किनारे जंगल में मादा तेंदुआ मृत हालत मिला। जिसका विद्युत करंट लगाकर शिकार किया गया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अन्य आरोपियों का भी समावेश होने की बात सामने आ रही है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल इस मामले को लेकर आगे की कार्यवाही जारी है।