विद्युत कनेक्शन में आपत्ति पर वन विभाग पहुंचे ग्रामीणजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगेझरी के ग्रामीणों के द्वारा २७ मार्च को दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी में रेंजर से मुलाकात पर आपत्ति हटाने को लेकर चर्चा की गई। जहां पर ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग की आपत्ति के खिलाफ देखने को मिला जिनके द्वारा गरीब मजदूर के हक में कार्य करने की मांग वन विभाग से की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मंगेझरी में वर्षों पूर्व गांव के पटेल हरिराम के द्वारा दान में भूमि जनपद पंचायत को दी गई थी। जिस पर उस दौर में स्कूल का संचालन किया गया जो जंगल से लगकर था इसके बाद उक्त स्कूल टूट गया और नवीन भवन बस्ती में बनाया गया। इसके बाद से उक्त भूमि खाली पड़ी हुई है जिसका कोई उपयोग नहीं है । जहां पर ग्राम के जरूरतमंद लोग निवास कर रहे हैं। जिन्हें विद्युत विभाग के द्वारा फ ॉरेस्ट की आपत्ति बताते हुए टीसी कनेक्शन देने से स्पष्ट मना कर दिया गया। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित होकर दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी पहुंचे । जहां पर उनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी छत्रपाल सिंह जादौन से चर्चा कर आपत्ती हटाने के लिए अपील की गई। यह चर्चा करीब आधे घंटे चली जिसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये। इसमें बताया जा रहा है कि गांव के वह परिवार जो मध्यम परिवार से भी नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं । जिनके द्वारा काफी समस्या के बावजूद मकान में निवास किया जा रहा था। जिसको देखते हुए उक्त व्यक्तियों को दान की भूमि में ग्रामीणों के द्वारा निवास के लिए कहा गया । जहां पर करीब २५ से अधिक कच्चे मकान का निर्माण किया गया है। जो जंगल से लगा हुआ क्षेत्र है जहां पर विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत कनेक्शन बिजली व्यवस्था के लिए नहीं दिया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

खाली जमीन में गरीब मजदूरो को विद्युत विभाग नही दे रहा बिजली कनेक्षन-देवेन्द्र चौहान

वन समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि हम वन परिक्षेत्र कार्यालय में आए हुए हैं कि हमारे ग्राम में वह लोग जो कहीं भी प्लाट या जमीन की खरीदी नहीं कर सकते हैं। जिनका जीवन मध्यम परिवार से नीचे का चल रहा है जिन्हें वर्तमान मकान में परिवार के बढ़ते स्वरूप के कारण रहने में समस्या बनी हुई थी। उन्हें स्थापित करने के लिए गांव में दूसरी कोई जमीन उपलब्ध नही होने पर उन्हें उक्त खाली स्थान पर बैठाया गया है यह जमीन पूरी तरह खाली है। जिसमें रेंज ऑफि स में रोक लगाकर रखी है जिसकी जांच करवाई गई तो वह राजस्व की निकली है फि र भी विद्युत विभाग टेंपरेरी कनेक्शन देने से मना कर रहा है। जिसके लिए हम वन विभाग में किस बात की आपत्ति लगी है और उसे विभाग वापस ले यही अपील करने के लिए आये हुए हैं।

राजस्व की जमीन को वन विभाग अपनी जमीन बता रहा जो गलत है-नूपचंद टेंभरे

नूपचंद टेंभरे ने बताया कि हमारे ग्राम में एक पटेल हुए हरिराम पटेल जिन्होंने २ एकड़ २० डिसमिल जमीन दान की थी। वह वर्तमान में खाली पड़ी हुई है जिसका किसी प्रकार का उपयोग नहीं किया जा रहा है । ऐसे में जिनके घर नहीं है उन्हें वहां रहने के लिए दिया गया है। जिनके पास मकान नहीं है वह वहां पर रह रहे हैं इसमें वन विभाग ने कहा कि हमारी जमीन है जिस पर हमारे द्वारा पटवारी से जांच करवाई गई तो वह फ ॉरेस्ट कि नहीं राजस्व की जमीन है। जिसको दान दिया गया था उसके आगे फ ॉरेस्ट लगा हुआ है वहां जो लोग रह रहे हैं वह अंधेरे में रह रहे हैं। विद्युत विभाग कनेक्शन नहीं दे रहा है कि फ ॉरेस्ट ने मना किया हुआ जो कहीं भी न्याय संगत नहीं है । जिसमें फ ॉरेस्ट ने जो आपत्ति ली है वह आपत्ति वापस लेने की चर्चा करने के लिए हम आए हुए हैं। हम चाहते हैं कि वह लोगों को भी विद्युत कनेक्शन मिल सके।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि हमारा ग्रामीणों को लेकर कोई आपत्ति का विषय नहीं है। राजस्व में हम किसी प्रकार की आपत्ति लगा भी नहीं रहे हैं बस हमारे द्वारा जो उक्त क्षेत्र से फ ॉरेस्ट की जमीन लगती है उस पर निगरानी बनायें हुए हैं। हमारे द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति कहीं नहीं लगाई गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here