बालाघाट ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लिंगा में एक मजदूर विद्युत करंट के संपर्क में आने से बेहोश हो गया । 28 जनवरी की शाम 6:30 बजे करीब यह घटना बाथरूम की स्लेप ढालने के दौरान हुई। बेहोश मजदूर शैलेश पिता सालिकराम बाहेश्वर 35 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया गया है कि शैलेश मकान निर्माण में मिस्त्री का काम करता है। ग्राम लिंगा में ही दिलीप भातरे के घर में बात जितने भी पुलिस बाथरूम निर्माण का काम चल रहा था जनवरी की शाम 6:30 बजे करीब जब शैलेश अन्य मजदूरों के साथ बाथरूम स्लेप ढाल रहे थे और वहां पर गीलापन था तभी घरेलू बिजली तार के संपर्क में आने से शैलेश विद्युत करंट लगने के साथ ही बाथरूम के ऊपर से नीचे गिर गया। जो बेहोश हो गया था जिसे ऑटो में जिला अस्पताल लाकर भर्ती यह जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।