विद्युत करंट लगने से लाइनमैन बुरी तरह झुलसा

0

खैरलांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घोटी में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब विद्युत व्यवस्था बहाल कर रहा एक लाइनमैन करंट लगने पर 11 केवी लाइन के विद्युत पोल से गिर गया। जहां विद्युत पोल से गिरने लाईनमेन गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं विद्युत प्रवाह करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। विद्युत करंट से बुरी तरह झुलसे लाइनमैन का नाम थाना वारासिवनी ग्राम मुरझड सोनबा टोला निवासी 55 वर्षीय देवनलाल पिता शिवम लाल गौतम बताया गया है ।जिसका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश से खैरलांजी के ग्राम घोटी सहित अन्य गांवों की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी, जहां आज शनिवार को विद्युत पोल स्थित विद्युत तार को व्यवस्थित कर विद्युत प्रवाह सुधारने का काम चल रहा था। जहां मुरझड़ सोनबाटोला निवासी देवनलाल गौतम अपने साथी नोकलाल और अंकुश पटले के साथ विद्युत व्यवस्था बहाल करने का काम कर रहा था।इसी दरमियान सुधार कार्य करते समय 11 केवी लाइन की चपेट में लाइनमैन देवनलाल गौतम विघुत पोल से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन मैंन काम कर रहा था, उसकी विद्युत प्रवाह शुरू थी, जिसमे काम करते समय उसे अचानक करंट लग गया । जहां विद्युत पोल से गिरने लाइन में देवनलाल गौतम घायल हो गया तो वहीं विद्युत करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि 11 केवी लाइन के विद्युत पोल से गिरने से लाइन मैंन का हाथ ,उंगली और पीड़ली में चोट आई है, तो वही विद्युत करंट की चपेट में आने से उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और चमड़ी निकल गई ।जिस पर साथियों ने विद्युत प्रभाव को बंद कराकर तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी ,जहा मौके पर पहुंची एंबुलेंस से लाइनमैन देवनलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां लाइनमैन की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से रिफर कर दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here