विद्युत करंट से एक मजदूर की मौत

0

परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पोंड़ी में विद्युत करंट से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर राजकमार उर्फ मदनलाल पिता धरमलाल मातरे 40 वर्ष ग्राम पोगारझोडी निवासी है। परसवाड़ा पुलिस ने इस मजदूर की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए हैं और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार मात्रे के परिवार में पत्नी और एक बेटा है जो अपने परिवार के साथ खेती किसानी के अलावा मजदूरी भी करता था। वर्तमान में राजकुमार ग्राम पोंड़ी में एक मकान निर्माण मैं काम कर रहा था ।13 जनवरी शाम 5:00 बजे करीब निर्माणाधीन मकान में सेंटरिंग बांधने के लिए लोहे की सरिया मकान के ऊपर राजकुमार दे रहा था ।मकान से करीब 15 फीट की दूरी पर 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन गई है। राजकुमार जब लोहे की सरिया ऊपर दे रहा था तभी लोहे की सरिया अचानक 11000 वोल्टेज विद्युत लाइन के संपर्क में आने से राजकुमार विद्युत करंट लगने से बेहोश हो गया। जिसे तुरंत ही परसवाड़ा के शासकीय अस्पताल ले गए ।जहां उपचार के दौरान उसकी घटना के कुछ ही देर बाद मौत हो गई ।इस घटना की रिपोर्ट भरत लाल मात्रे 45 वर्ष ग्राम पोगारझोडी निवासी ने परसवाड़ा पुलिस थाने में की थी। जहां से सहायक उपनिरीक्षक सुरेशसिंह राजपूत ने अस्पताल पहुंचकर मृतक राजकुमार की लाश अस्पताल में ही सुरक्षित रखवाये। 14 जनवरी को सहायक उपनिरीक्षक सुरेशसिह राजपूत ने राजकुमार की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए ।आगे जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री राजपूत द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here