विधानसभावार बूथ सम्मेलन करेगी कांग्रेस, मतदाता सूची की होगी जांच

0

सितंबर से मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभावार बूथ सम्मेलन करेगी। इसके पहले 31 अगस्त तक कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन के साथ मतदाता सूची की जांच का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मतदाताओं के सत्यापन का काम भी

पार्टी द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) निर्वाचन आयोग के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के साथ दो अगस्त से घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का काम करेंगे। शनिवार और रविवार को मतदान केंद्रों पर बैठेंगे। प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य दो अगस्त से प्रारंभ हो रहा है।

सर्वाधिक ध्यान बूथ प्रबंधन पर

नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सर्वाधिक ध्यान बूथ प्रबंधन पर दे रही है। इसके लिए बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ ने जिला और विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर प्रशिक्षण भी दिया गया था। अब ये सभी बूथ कमेटियों के सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे। इसमें मतदान के समय बरती जाने वाली सावधानियों के साथ मतदाताओं की पहचान को लेकर जानकारी दी जाएगी। वहीं, दो अगस्त से प्रारंभ होने वाले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के साथ बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here