विधायक अनुभा मुंजारे ने जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीयजनों की जानी समस्या, किया समाधान

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय स्थित विश्रामगृह में ११ जून को बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के द्वारा जनदर्शन (जनता दरबार) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लालबर्रा क्षेत्र के लोग अपनी समस्या एवं मांगों को लेकर पहुंचे। इस दौरान विधायक ने क्षेत्रीयजनों की समस्या को सुनने के साथ ही कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया तो वही अन्य समस्या व मांगों को जल्द किये जाने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस जनदर्शन कार्यक्रम में लालबर्रा-समनापुर पहुंच मार्ग के अधुरे निर्माण कार्य, बस स्टैण्ड की पानी निकासी की व्यवस्था करने, यात्री प्रतिक्षालय की सफाई कर रंग-रोगन करने, बिजली कटौती की समस्या को दुर करने, अधिवक्ताओं ने तहसील में अधिवक्ता कक्ष निर्माण, व्यवहार न्यायालय खोले जाने सहित अन्य मांगे की गई। वहीं इस दौरान लालबर्रा मेें शासकीय आईटीआई की स्वीकृति होने के बाद पोर्टल में लालबर्रा आईटीआई का नाम दर्ज नही होने की बात सामने आई। जिस पर विधायक ने कहा कि शासन स्तर से आईटीआई स्वीकृत हो चुकी थी और इसी सत्र से कक्षा संचालित होने वाली थी। अगर पोर्टल से हटा दिया गया है तो यह गलत है और हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ गलत किया गया है। जिसकी हम निंदा करते है और लालबर्रा में इसी सत्र से आईटीआई प्रारंभ करवाने सहित अन्य लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए लड़ाई लड़ेगे। साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता है एवं विभागीय अधिकारी अपना काम ईमानदारी से करे और क्षेत्रीयजनों की समस्या का जल्द समाधान कर उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here