विधायक की टिप्पणी पर कांग्रेसी खफा

0

पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा 2 दिन पूर्व आयोजित पार्षद सम्मान समारोह में विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा कांग्रेस पार्टी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर, जिला कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति जताई है. जिन्होंने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा दिए गए बयानों की निंदा की,जिसमें उन्होंने इस विवादित टिप्पणी और नगर के विभिन्न मुद्दों को लेकर अगस्त माह में एक बड़ा आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है. जहां कांग्रेसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए फाइट करेंगे यदि विपक्ष में बैठते हैं तो फिर नगर के विभिन्न मुद्दों को लेकर  विधायक गौरीशंकर बिसेन और बीजेपी को घेरने का काम किया जाएगा.आपको बताएं कि पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित पार्षद सम्मान समारोह में विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस को वोट देने का मतलब गुलामी स्वीकार करना बताया था. इसी विवादित बयान को लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति जताते हुए जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगर में एक बड़ा आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है.काग्रेस कार्यालय मे आयोजित इस पत्रकारवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन भोज, ब्लॉक अध्यक्ष श्याम पंजवानी,भूतपूर्व नपा अध्यक्ष भीम फूलसुघे, वरिष्ठ कांग्रेसी रहीम खान, जुगल शर्मा, आशीष शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
तों कांग्रेसी भूत की तरह उनके पीछे लग जाएगे
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन भोज ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने नोट बांट कर वोट लेने का काम किया है. चुनाव जीतने के लिए उन्होंने शाम दाम दंड भेद की नीति अपनाई है. विधायक गौरीशंकर बिसेन विकास पुरुष नहीं बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने कांग्रेस परिवार पर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है. वे  इतनी बार विधायक रहे, सांसद रहे,मंत्री रहे उन्होंने बालाघाट के लिए कौन सी सौगात दे दी यह समझ के परे है.उनके पास वक्त है वे अभी भी जाग जाए और शहर के विकास के कार्य करें ताकि उनका नाम हो वहीं कांग्रेस परिवार पर ऐसी टिप्पणी करना बंद कर दें यदि वे ऐसा नहीं करते तो कांग्रेसी भूत की तरह उनके पीछे लग जाएगे.उन्होंने बताया कि बीजेपी के सभी  नेता भ्रष्ट हैं यदि भ्रष्टाचार नहीं होता तो गौरव पथ शौर्य पथ की  सडक़े खराब नहीं होती. जनादेश लगातार कांग्रेस का बढ़ रहा है जिसे देख विधायक गौरीशंकर बिसेन घबरा गए है. अब वे  छोटी-छोटी समस्याओं को देखने भी चले जाते हैं जबकि उन्होंने कई समस्याओं को पिछले कई वर्षों तक नहीं देखा और ना ही उस पर कोई ध्यान दिया है. उन्हें कांग्रेस परिवार के लिए ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए
ऐसा आंदोलन आज तक नहीं हुआ जो अगस्त में होगा
वहीं उन्होंने आगे बताया कि नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस बहुत कम वोटों से हारी है. कई वार्डो तों 0 से लेकर 50 वोट के अंतर के बीच 6से 7 सीट कांग्रेस ने हारी है. लेकिन इस चुनाव में हमारा जनादेश बढ़ा है.बीजेपी के वोट परसेंट कम हुए हैं. फिलहाल स्टैंडिंग कमिटी के हम सभी सदस्य जनपद और जिला पंचायत चुनाव में लगे है इस चुनाव में हर किसी को अलग-अलग जिम्मेदारी मिली मिली है. इसीलिए हम शांत बैठे हैं. चुनाव संपन्न होते ही हम शांत नहीं बैठेंगे और अगस्त में ऐसा बड़ा आंदोलन किया जाएगा जो आज तक नहीं हुआ है।
ऐसे काग्रेसियों को पूरी जिंदगी के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाएगा
पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कुछ कांग्रेसियों ने ही कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों को हराने का काम किया है. ऐसी हमें जानकारी मिली है.इस पर जिला पंचायत,जनपद पंचायत चुनाव के बाद जांच बिठाई जाएगी.हमारी जांच टीम मामले की जांच करेगी. यदि इसमें 1त्न भी सच्चाई पाई जाती है तो ऐसे कांग्रेसियों को 5 वर्ष के लिए नहीं बल्कि पूरी जिंदगी के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने का काम किया जाएगा. ताकि दोबारा कोई कांग्रेस के साथ भीतरघात करने की कोशिश ना कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here