विधायक गौरीशंकर बिसेन विभिन्न मुद्दों पर कि पत्रकारों से चर्चा

0

सम्‍पूर्ण विश्‍व में 20 मई को अंतर्राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी दिवस मनाया जाता है। जो पिछले बार देश के गुजरात में मनाया गया था, इस बार प्रदेश के बालाघाट में मनाया जायेगा। इस वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी दिवस पर बालाघाट जिले के राजा भोज कृषि महाविद्यालय में राष्‍ट्रीय स्‍तर का भव्‍य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें विश्व के मधु उत्पादक शामिल होंगे। राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी बोर्ड, राजा भोज कृषि महाविद्यालय बालाघाट एवं जिला प्रशासन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह तमाम बातें आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सोमवार को नगर के सर्किट हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। जहां आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस पर बालाघाट में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी, तो वहीं उन्होंने पूछे गए सवाल और विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।

मधुमक्खी दिवस का आयोजन बालाघाट के लिए सौभाग्य की बात
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि गत वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय मधुमक्‍खी दिवस पर गुजरात राज्‍य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वर्ष यह सौभाग्‍य बालाघाट जिले को मिल रहा है। इस आयोजन में देश एवं विदेशों के 500 प्रतिभागी शामिल होंगें। इस आयोजन में देश भर से मधुमक्‍खी पालन करने एवं मधु का उत्‍पादन करने वाले विशेषज्ञ एवं उनके प्रतिनिधि शामिल होंगें। इस अवसर पर मधुमक्‍खी पालन पर जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में शहद एवं उसके उत्‍पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। इस आयोजन के दौरान राजा भोज कृषि महाविद्यालय में विशाल कृषि मेला एवं किसान सम्‍मेलन का भी आयोजन होगा।इसके साथ ही बैल जोड़ी की पट प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्‍येक जोड़ी को ईनाम दिया जायेगा। जो लाखो का होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में जिले वासियों को आमंत्रित करते हुए जिले वासियों के उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।

जायसवाल से मेरी खानदानी दुश्मनी नहीं है।
पिछले दिनों वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल के साथ मंच साझा करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विधायक श्री बिसेन ने बताया कि निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल से उनकी कोई खानदानी दुश्मनी नहीं है, उनका विरोध, मेरे खिलाफ दिये गये वर्सन( बयान) को लेकर था।

प्रदीप जायसवाल को पार्टी में नहीं करना चाहता संगठन
खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल को भाजपा में शामिल करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मुझे ना तो वहां का चुनाव लड़ना है और ना ही मैं वहां का मतदाता हुॅ लेकिन वहां का संगठन नहीं चाहता कि कोई बाहरी पार्टी में प्रवेश करें। इसका निर्णय संगठन को लेना है, मै तो कार्यकर्ता के साथ हुॅं। हमें संगठन की सुननी पड़ेगी।

वे बताएं कि दोनों का आपसी में क्या रिश्ता है
आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने खैरलांजी सामूहिक विवाह समारोह के दौरान पूर्व सांसद बोधसिंह भगत और निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के साथ मंच साझा करने और गुफ्तगु करने की तस्वीरों पर किये गये सवाल के जवाब में बताया कि जिस तरह प्रेसवार्ता में प्रेस की बातें होती है, मंच भी अन्य बातें होती है, शायद उन्होंने मुझसे पूछा होगा कि बोधसिंह भाउ को बोलने देना है या नहीं और बोधसिंह भगत एवं प्रदीप जायसवाल का क्या रिश्ता है, यह वे जाने। हमें इसकी जानकारी नही है।

कौन सांसद, उन्हें अपने काम से पहचान बनाना चाहिये
भटेरा ओवरब्रिज में गोंदिया जनप्रतिनिधि को बुलाने लेकर सांसद को आमंत्रित नहीं किये जाने के सवाल पर आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने तो पहले कौन सांसद कहा, फिर कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने काम से पहचान बनानी चाहिये।

अभ्यारण्य में कौन जीता यह आप तय करे
विधायक एवं आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि यह आप बताये कि सोनेवानी अभ्यारण्य की लड़ाई किसने जीती। मैने कहा था कि मेरी लाश पर अभ्यारण्य बनेगा। अभ्यारण्य अब नहीं बनेगा। जिसमें किसकी जीत हुई यह आप तय करें।

लालबर्रा के व्यापारियों ने हमें धन्यवाद देना चाहिए
लालबर्रा के व्यापारियों द्वारा लगातार किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में विधायक श्री बिसेन ने बताया कि आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि लालबर्रा के व्यापारियों को हमें धन्यवाद देना चाहिये। चूंकि वह अब तक अतिक्रमण में थे और उन अतिक्रमण को हटाकर हमने वहां काम्पलेक्स बनाने का निर्णय लिया है। जिस काम्पलेक्स में अतिक्रमण में हटाये गये व्यापारियो को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस को भी पूरा तोड़ा जायेगा। जो नया बनेगा। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 32 लाख की विधायक निधि सड़क निर्माण के लिए प्रदान कर दी गई है। साथ ही दो करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से काम्पलेक्स का निर्माण किया जाना है।

लालबर्रा में बनेगा सीएम राईज स्कूल
आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नये शिक्षण सत्र से लालबर्रा का उत्कृष्ट विद्यालय सीएम राईज स्कूल होगा। जिसे सीएम राईज स्कूल बनाने को लेकर चर्चा पूरी हो गई है। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here