नगर में स्थित भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व विधायक जनसंपर्क कार्यालय में 28 जनवरी को पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेसवार्ता वर्तमान विधायक विवेक विक्की पटेल के द्वारा किए जा रहे भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर की गई जिसमें पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए अनेकों विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने के बाद भूमिपूजन कार्य किया गया जिसका पुनः भूमि पूजन वर्तमान विधायक के द्वारा किया जा रहा है उन्हें इस प्रकार की राजनीति न करने की नसीहत देते हुए विधायक पद की गरिमा को तार तार न कर पद की गरिमा बनाए रखना के लिए कहा गया। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप शरणागत नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान कार्यालय प्रभारी संतोष सादे भाजपा नेता किशोर अमूल्य सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल के द्वारा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक विवेक विक्की पटेल का बिना नाम लिये विधायक शब्द से संबोधित कर कहां गया कि वारासिवनी विधानसभा में एक नई परंपरा का प्रारंभ हुआ है जिसमें भूमि पूजन हो चुके कार्यों का पुनः भूमि पूजन किया जा रहा है। यह वही कार्य है जो मेरे द्वारा मंत्री रहते स्वीकृत कराया गया था क्योंकि यह विधायक के बस की बात नहीं है ऐसी बड़ी-बड़ी सड़क पुल के निर्माण कार्य जो कभी स्वीकृत नहीं हुए किंतु मेरे मंत्री रहते इन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाई गई भूमिपूजन किया गया उन कार्यों का वर्तमान विधायक भूमि पूजन कर रहे हैं। विधायक पद एक संवैधानिक पद है इसका अपना प्रोटोकॉल होता है इस संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार किया जा रहा है।
कल आप सभी ने देखा कि उमर टोला से एकोडी मार्ग यह 1 करोड़ 72 लाख रुपए का काम है इसमें ऐसा नहीं है कि अभी स्वीकृत हुआ है पहले डिमांड थी हमने शासन प्रशासन में इसे लिया टेंडर एवं प्रशासकीय स्वीकृति में समय लगा यह कार्य खनिज मद से स्वीकृत है। हम मंत्री थे तो स्वीकृत हुआ था किसी विधायक की कुबत ही नहीं है कि वह इतना बड़ा काम करवा सके 5 साल में आप सभी को दिखेगा यदि एक करोड़ का भी काम यह लेकर आये। तो ऐसे कार्यों का भूमि पूजन जिसका भूमि पूजन हो चुका है आप देख सकते हैं कि वहां पर पत्थर लगा हुआ है कार्ड भी हमारे पास है लगभग 300 से 400 ग्रामीण की उपस्थिति में यह कार्य हुआ इसका अभी टेंडर लगा जिसका पहले भूमिपूजन हो चुका है ऐसे कार्य का भूमिपूजन करना हास्यास्पद व राजनीतिक वातावरण क्षेत्र में खराब करना है। हम यही कहते हैं कि हमारा जूठा क्यों खा रहे हो जनता ने पन्ना पलटा तो आप नए पन्ने में अपना नया इतिहास लिखो स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन करो क्या जनता को नहीं पता की इन कार्यों का भूमि पूजन हो गया है या नहीं ऐसी जूठन खाने से अच्छा अपनी थाली लगाओ फिर खाओ परंतु नहीं झूठी वही लूटने का प्रयास हो रहा है।
विधायक की बौद्धिक क्षमता आचरण क्या होना चाहिए उस पर वह स्वयं प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं मेरे द्वारा क्षेत्र में 7 बड़े पुल एक फ्लाई ओवर स्वीकृत कराया गया। मेरा समर्थन सरकार को था मुख्यमंत्री पर मेरा प्रभाव था तो कार्य मिले और अब जनता देखेगी 5 वर्ष में क्या स्वीकृत होता है। जब जनता ने पन्ना पलटी है तो नई शुरुआत करो हम स्वागत करेंगे ज्यादा से ज्यादा कम करो परंतु मेरा काम जनता को दिख रहा है। वर्तमान विधायक जनता की उम्मीद पर खरा उतारो नए काम स्वीकृत कर उसका भारी भरकम भूमिपूजन करो किंतु जिसका भूमिपूजन मैं कर चुका हूं बड़े-बड़े काम जो विधायक स्तर के काम नहीं है मैं मंत्री था जनता के आशीर्वाद से तो इतने काम करवाया। पूरे मध्य प्रदेश में किसी विधानसभा में पता कर लेना उच्च स्तरीय 7 बड़े पुल स्वीकृत हुए हैं क्या वारासिवनी में हुए जिसमें चार पुल के काम चालू हो गए हैं बुदबुदा महेदोली ऐसे दो पुल का टेंडर लगा है कल यहां इस पर भी अपना अधिकार बताएंगे। हम कहते हैं अपने प्रभाव से पद की गरिमा रखकर काम स्वीकृत करवा कर वाहवाही लूटो हमने कोस्ते से मदनपुर 1 करोड़ 71 लाख का काम इसी प्रकार कस्बीटोला रेंगाझरी आमगांव बरबसपुर जैसे अनेकों ग्राम में करोड़ों की सड़के स्वीकृत कराई जिसे भूमि पूजन प्रशासकीय स्वीकृति के साथ किया। अब यह मेरे काम का भूमि पूजन करेंगे तो यह क्या करेंगे आप अपने स्वयं के स्वीकृत काम करें विधायक पद की गरिमा बनाए रखें।
विधायक यदि कहीं भी जाए और कुछ भी कम करें तो यह हास्यास्पद है लोग हंस रहे हैं हमने पत्थर कार्ड सब सभी चीज फेसबुक पर डाली है पंपलेट भी हमने चुनाव में छपा था जिसमें प्रशासकीय स्वीकृति के साथ काम है और एक बार प्रशासकीय स्वीकृति होने पर विभाग काम करता है वहां सरकार और विधायक का कुछ नहीं होता है। हमारे इतने सारे काम हैं जितने प्रदेश की किसी विधानसभा में नहीं है इन कार्यों का भूमि पूजन ना करें अब हमें क्या एक्शन लेना है जनता ने विधायक बना दी है उन्हें बस हम एहसास दिलाना चाहते हैं कि वह अपनी बौद्धिक क्षमता पर खरा उतरे। वह कोई भी ऐसा कार्य जिसका भूमिपूजन हो गया है उसका भूमिपूजन कर वह स्वयं की तोहीन कर रहे हैं विधायक पद कि आप गरिमा बनाए रखें। ग्राम पंचायत वारा में जो फ्लाई ओवर है उसमें दो टेंडर से जिसमें मध्य प्रदेश शासन का टेंडर हो गया है जिन्हें रोड बनाना है लेकिन बीच रेलवे के ऊपर वाला जो हिस्सा है उसकी डिजाइन रेलवे विभाग स्वीकृत करने का है जैसे ही डिजाइन स्वीकृत हो होगी वैसे ही काम चालू हो जाएगा इसके दोनों टेंडर हो गए हैं।
हमने वारासिवनी खैरलांजी में 30 – 30 लाख रुपए खनिज निधि से पोस्टमार्टम गृह निर्माण के लिए दिए हैं खनिज निधि से इतना पैसा आज तक वारासिवनी विधानसभा में नहीं आया जितना हमारे कार्यकाल में आया है। हमने देखा वारा के शिवधाम और लाल किवाड़ी का यदि पुल टूटा है तो दो हिस्सों में नगर बटेगा जिसकी चिंता हमने पिछले साल करी और आठवें महीने में खनिज निधि से 28-28 लाख दोनों पुल के लिए स्वीकृत करवाई। जिसका टेंडर में समय लगा तो हमारे महोदय वहां पहुंच गए और कहते हैं कि सौगात देंगे दो पुल की जबकि इन दोनों पुल की प्रशासकीय स्वीकृति मेरे द्वारा लाई गई कागजों में प्रदीप जायसवाल नाम है और यह अब झूठ बोल रहे हैं। मैं जनता के आशीर्वाद से खनिज मंत्री एवं खनिज विकास निगम अध्यक्ष रहा तो खनिज निधि वारासिवनी में आई वरना दो रुपए नहीं मिलती और आगे जनता देखेगी। हम चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रशासकीय स्वीकृत करवाये कार्य जिसका भूमिपूजन हम कर चुके हैं उसका कृपया भूमिपूजन ना करें हमें यही चिंता है कि विधायक पद की गरिमा तार तार ना हो।